9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विपक्ष के हंगामे पर PM Modi का पलटवार, कांग्रेस पर अंबेडकर की विरासत मिटाने का आरोप

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आंबेडकर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, "कांग्रेस ने जो आंबेडकर का अपमान किया है, उसे वे छिपा नहीं सकते।

less than 1 minute read
Google source verification

PM Modi On Congress: बीआर अंबेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar) पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की ओर से दिए गए बयान पर विपक्ष की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस समेत अन्य सभी दल भाजपा से माफी मांगने की बात कर रहे है। सभी के बयानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आंबेडकर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, "कांग्रेस ने जो आंबेडकर का अपमान किया है, उसे वे छिपा नहीं सकते। एक वंश के नेतृत्व वाली पार्टी ने आंबेडकर की विरासत को मिटाने की चाल चली थी।"

PM Modi का पलटवार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी ने कहा, "भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. आंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है। कांग्रेस ने दो बार बाबा साहेब को चुनाव में हराने की चाल चली। डित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया। उन्हें भारत रत्न देने से इनकार कर दिया गया। कांग्रेस ने उनकी तस्वीर को संसद के सेंट्रल हॉल में गौरव का स्थान देने से इनकार किया।"

क्या बोले PM?

"संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. आंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास की पर्दाफाश किया। उन्होंने जो तथ्य पेश किए हैं, उससे कांग्रेस घबरा गई है और इसलिए अब नाटक कर रही है।"

ये भी पढ़े: Amit Shah के पक्ष में उतरे किरेन रिजिजू, कांग्रेस ने शाह के भाषण से छोटी सी क्लिप की वायरल