scriptWhatsApp पर PM Modi का जादू, सिर्फ 6 दिनों में जुड़े 50 लाख से अधिक फॉलोवर्स, कहा- हम बातचीत जारी रखेंगे | pm modis told in jaipur whatsapp channel crosses 5 million followers in 6 days know how to creat step by step | Patrika News
राष्ट्रीय

WhatsApp पर PM Modi का जादू, सिर्फ 6 दिनों में जुड़े 50 लाख से अधिक फॉलोवर्स, कहा- हम बातचीत जारी रखेंगे

PM Modi on Whatsapp Group Channel: WhatsApp Channel से जुड़ने के लिए PM Narendra Modi ने लोगों को लिए धन्यवाद किया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस माध्यम से हम बातचीत जारी रखेंगे। बता दें कि WhatsApp Channel शुरू करने के 6 दिनों के भीतर ही पीएम मोदी के चैनल पर 50 लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं।

Sep 25, 2023 / 06:51 pm

Paritosh Shahi

modi_wha.jpg

PM Modi on Whatsapp Group Channel: महज 6 दिनों के भीतर ही PM नरेंद्र मोदी के WhatsApp Channel से 50 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। इस अवसर पर उन्होंने व्हाट्सएप कम्युनिटी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, ‘अब हम 50 लाख से अधिक का समुदाय बन गए हैं और मैं आप में से प्रत्येक के निरंतर समर्थन और जुड़ाव के लिए आभारी हूं। हम बातचीत जारी रखेंगे और इस अद्भुत माध्यम से विविध मुद्दों पर जुड़े रहेंगे।’ बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप ने नया फीचर लॉन्च करते हुए चैनल बनाने आप्शन दिया था। इस से सभी बड़े-बड़े सिलेब्रिटी जुड़ रहे हैं। पीएम मोदी भी इससे जुड़ गए और एक सप्ताह से भी कम समय में उनके 5.2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1706242256053866662?ref_src=twsrc%5Etfw


कैसे बनाएं वॉट्सऐप चैनल, जानिए Step By Step

1. सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर अपना WhatsApp अपडेट करना होगा।
2. इसके बाद आपको Updates Tab पर क्लिक करना होगा।
3. फिर आपको Channels ऑप्शन दिखेगा, इसके सामने + आइकन पर टैप करना होगा।
4. टैप करने के बाद आपके सामने Find Channels और New Channel आएगा।
5.इसमें New Channel ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें Continue ऑप्शन पर टैप करना होगा।
6.इसके बाद चैनल का नाम और उसकी डिटेल दर्ज करना करनी होगी। साथ ही प्रोफाइल फोटो लगानी होगी।
7.इसके बाद Create Channel का आप्शन होगा जिसपर आपको टैप करना होगा

Hindi News / National News / WhatsApp पर PM Modi का जादू, सिर्फ 6 दिनों में जुड़े 50 लाख से अधिक फॉलोवर्स, कहा- हम बातचीत जारी रखेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो