
पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी और जीप सफारी का लिया आनंद
PM Modi in Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए असम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। उनका यात्रा कार्यक्रम असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा के साथ शुरू हुआ। इसके बाद ईटानगर में विकसित भारत विकसित उत्तर पूर्व कार्यक्रम में उनकी भागीदारी करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान, वह सेला टनल का उद्घाटन करेंगे और लगभग ₹10,000 करोड़ की लागत वाली उन्नति योजना का अनावरण करेंगे।
यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा पर पीएम
एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में हाथी और जीप की सफारी की। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा पर पीएम मोदी ने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी सफारी की और उसके बाद उसी रेंज के अंदर जीप सफारी की। उनके साथ पार्क निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे।
दो दिवसीय असम दौरे पर पीएम
प्रधानमंत्री राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को काजीरंगा पहुंचे थे। इसके बाद प्रधानमंत्री जोरहाट जिले के मेलेंग मेटेली पोथार जाएंगे, जहां वह लगभग 18,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय और राज्य दोनों परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
Updated on:
09 Mar 2024 12:14 pm
Published on:
09 Mar 2024 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
