31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी और जीप सफारी का लिया आनंद

PM Modi in Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में हाथी और जीप की सफारी की। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा पर पीएम मोदी ने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी सफारी की और उसके बाद उसी रेंज के अंदर जीप सफारी की।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Narendra Modi enjoys elephant and jeep safari in Kaziranga National Park in Assam

पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी और जीप सफारी का लिया आनंद

PM Modi in Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए असम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। उनका यात्रा कार्यक्रम असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा के साथ शुरू हुआ। इसके बाद ईटानगर में विकसित भारत विकसित उत्तर पूर्व कार्यक्रम में उनकी भागीदारी करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान, वह सेला टनल का उद्घाटन करेंगे और लगभग ₹10,000 करोड़ की लागत वाली उन्नति योजना का अनावरण करेंगे।

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा पर पीएम

एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में हाथी और जीप की सफारी की। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा पर पीएम मोदी ने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी सफारी की और उसके बाद उसी रेंज के अंदर जीप सफारी की। उनके साथ पार्क निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे।

दो दिवसीय असम दौरे पर पीएम

प्रधानमंत्री राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को काजीरंगा पहुंचे थे। इसके बाद प्रधानमंत्री जोरहाट जिले के मेलेंग मेटेली पोथार जाएंगे, जहां वह लगभग 18,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय और राज्य दोनों परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें: POSCO: पोक्सो मामलों में कोर्ट का बड़ा फैसला, केस में समझौते को लेकर कही ये बड़ी बात