17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी से मिले जयशंकर, गृह मंत्री शाह के ऑफिस पहुंचे अजित डोभाल, कनाडा मुद्दे पर कुछ बड़ा होने वाला है

Modi Government on Canada: भारत सरकार क्या कनाडा वाले मुद्दे पर कुछ बड़ा करने जा रही है। इस बात की अटकलें आज दोपहर तब लगाई जाने लगी जब देश के शीर्ष पद पर बैठे दो शक्तिशाली नेताओं ने ताबड़तोड़ मुलाकात की। पहली मुलाकात पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच और दूसरी गृह मंत्री अमित शाह और NSA अजित डोभाल के बीच हुई।

2 min read
Google source verification
ajit_modi_s.jpg

Modi Government on Canada: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा गंभीर आरोप लगाने के 24 घंटे के बाद आज दिल्ली में ताबड़तोड़ मुलाकातों का दौर जारी रहा। इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि सरकार कनाडा मुद्दे पर कुछ बड़ा फैसला लेने वाली है। आज सुबह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच संसद भवन में बातचीत हुई है। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में दोनों के बीच कनाडा से बढ़े तनाव पर बातचीत हुई है। साथ में इस मामले में भारत का अगला कदम क्या होगा, इस पर भी चर्चा हुई है। वही दूसरी बड़ी बैठक गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के बीच हुई है। इस मीटिंग में खालिस्तान मुद्दे पर भारत क्या कदम उठाएगी इस विषय पर चर्चा होने की उम्मीद है।


शाह-डोभाल में भी खालिस्तान पर बात?

अभी संसद का विशेष सत्र चल रहा है। महिला आरक्षण मुद्दे पर सदन में बहस जारी है। इसी बीच आज संसद परिसर में गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस में NSA अजीत डोभाल मिलने पहुंचने जिसके बाद से कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर इन दोनों के बीच बातचीत हुई है। साथ में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंवादियों के हुए एनकाउंटर में खालिस्तानी कनेक्शन पता चला है। एनआईए जिसकी जांच कर रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कश्मीर से जुड़े मुद्दे पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ इस मुद्दे पर किसी बड़े फैसले पर भी बात हो सकती है। साथ में इन दोनों के बीच कनाडा में हो रही खालिस्तानी गतिविधियों पर भी चर्चा होने की खबर मिल रही है।

पूरा मामला जानिए

दरअसल, कुछ दिन पहले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश की संसद में खुलेआम आरोप लगाया है कि वहां खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जो हत्या हुई है उसमें इंडियन एजेंट्स का हाथ है। साथ में उन्होंने भारत सरकार पर कई सवाल उठाये। जस्टिन के इस गंभीर आरोप पर भारत ने ऐतराज जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है और बड़ा ऐक्शन लेते हुए कनाडा के भी एक राजनयिक को पांच दिन के अंदर देश छोड़ने का आदेश दे दिया।