
Seerat Naaz thanks PM Narendra Modi
कुछ दिन पहले ही एक नन्ही सी बच्ची ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) से गुहार लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जो जल्द ही वायरल हो गया था। दरअसल जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कठुआ (Kathua) शहर के लोहाई मल्हार (Lohai Malhar) गांव में रहने वाली एक छोटी स्कूली बच्ची सीरत नाज़ (Seerat Naaz) ने एक वीडियो के ज़रिए पीएम मोदी से अपने स्कूल की स्थिति सुधारने की रिक्वेस्ट की थी। नन्ही सीरत ने बड़ी मासूमियत से पीएम मोदी से अपने स्कूल को बेहतर करने की रिक्वेस्ट की थी। और पीएम मोदी ने भी नन्ही सीट को मायूस नहीं किया।
क्या थी नन्ही सीरत की रिक्वेस्ट?
नन्ही सीरत में कुछ दिन पहले पीएम मोदी से अपने स्कूल गवर्नमेंट हाई स्कूल, लोहाई की खराब स्थिति दिखाते हुए इस वजह से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। साथ ही मासूम अंदाज़ में सीरत ने पीएम मोदी से अपने स्कूल को सुधारने की रिक्वेस्ट की, जिससे स्कूल के सभी स्टूडेंट्स सही से पढ़ सके।
पीएम मोदी ने सुनी सीरत की गुहार, बदलेगी स्कूल की सूरत
सीरत की गुहार अनसुनी नहीं गई। पीएम मोदी ने सीरत की गुहार सुनी भी और उस पर एक्शन भी लिया। पीएम मोदी के एक्शन लेने का ही परिणाम है कि जल्द ही सीरत के गवर्नमेंट हाई स्कूल, लोहाई की सूरत पूरी तरह से बदलने वाली है। स्कूल को बेहतर बनाने का काम भी शुरू हो गया है।
थैंक यू मोदी जी
पीएम मोदी के एक्शन पर सीरत ने उन्हें थैंक यू बोला है। सीरत ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसे बीजेपी (BJP) ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर उसके पुराने वीडियो की एक क्लिप के साथ शेयर किया। सीरत ने वीडियो में कहा, "सलाम वालेकुम मोदी जी, कैसे हो आप? मैं सीरत नाज़ हूं। मैंने आपको जो वीडियो भेजी थी, आपने हमारे स्कूल का काम शुरू करवा दिया और हमारा स्कूल नया बनवा रहे हो। थैंक यू मोदी जी। आपको मैं बड़ा थैंक यू कहूंगी जब हमारी डेस्क आ जाएंगी, बेंच आ जाएंगी और स्कूल की बिल्डिंग कम्प्लीट हो जाएंगी। बाय मोदी जी, लव यू।"
Published on:
21 Apr 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
