22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Vishwakarma Scheme : पीएम मोदी ने दिया तोहफा, बिना बैंक गारंटी बैंक देंगे 3 लाख

PM Vishwakarma Scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन और विश्वकर्मा जयंती पर पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को नायाब तोहफा दिया है।

2 min read
Google source verification
pm_vishwakarma_yojana.png

PM Vishwakarma Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन और विश्वकर्मा जयंती पर पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को नायाब तोहफा दिया है। अब पारंपरिक कारीगरों को तीन लाख रुपए तक का सस्ता लोन दिया जाएगा। इसके लिए कोई बैंक गारंटी नहीं ली जाएगी। पीएम मोदी ने इसी 15 अगस्त को विश्वकर्मा योजना को आरंभ करने का एलान किया था। देश के अलग अलग जगहों से मोदी के 70 मंत्रियों ने इसका शुभारंभ किया।

पीएम मोदी की इस योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को वित्तीय और प्रशिक्षण सुविधा दी जाएगी। 18 तरह के कारीगरों को लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के पहले चरण में पांच प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। जब इसका भुगतान हो जाएगा तो दूसरे चरण में दो लाख रुपए का लोन मिलेगा। इसके लिए सरकार ने 13 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया है।

इसके तहत सरकार दो तरह का कौशल प्रशिक्षण देगी। इसके लिए भी 500 रुपए प्रति दिन दिया जाएगा। इसके बाद सरकार प्रशिक्षण लेने वालों को ब्रांडिंग और मार्केटिंग में भी सहायता करेगा। सभी लाभार्थियों को 15 हजार रुपए का टूलकिट बाउचर भी दिया जाएगा। इसके माध्यम से जीएसटी पंजीकृत दुकान से टूलकिट खरीदना अनिवार्य होगा। एक परिवार का एक व्यक्ति ही योजना में आवेदन कर सकता है।

18 तरह के कारीगर शामिल
बढ़ई
लोहार
नाव बनाने वाले
अस्त्र बनाने वाले
सुनार
मूर्तिकार
पत्थर तराशने वाले
कुम्हार
ताला बनाने वाले
हथौड़ा
टूलकिट बनाने वाले
राजमिस्त्री
मोची
नाई
मालाकार
धोबी
दर्जी
मछली का जाल बनाने वाले
टोकरी
चटाई और झाड़ू बनाने वाले
पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले

विश्वकर्मा पोर्टल पर करें आवेदन
इसका लाभ लेने के लिए बस आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा पोर्टल पर आवेदन करना है। यहां पंजीकरण होने के बाद आवेदक को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और एक पहचान पत्र दिया जाएगा। शर्त यह है कि आवेदक की उम्र 18 साल होनी चाहिए। उसके पास आधार कार्ड, अन्य पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक होना चाहिए।