21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘2002 में मोदी साहब ने ऐसा सबक सिखाया…’ गुजरात में बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुलामी की मानसिकता को जड़ से खत्म करने और 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया।

2 min read
Google source verification
amit_shah_1.jpg

गुजरात के साणंद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का जितना विकास हुआ है, उतना किसी प्रधानमंत्री के कार्यकाल में नहीं हुआ। 60 करोड़ गरीब लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। शाह ने आगे कहा कि पीएम मोदी ही वो शख्स हैं जिनकी मजबूत इच्छाशक्ति के कारण अनुच्छेद 370 को पल में निरस्त किया गया और आज भगवान श्री राम के लिए जो मंदिर बन रहा है उसका श्रेय भी उन्होंने पीएम मोदी को दिया।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया

अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा, "कश्मीर में धारा 370 हटाने का सरदार पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना मोदी साहब ने एक झटके में पूरा कर दिया। 500 साल से हमारे ही देश के भगवान राम तंबू में रह रहे थे, मंदिर नहीं बन सका। नरेंद्र भाई ने मंदिर बनाने का काम पूरा किया। पूरी दुनिया चांद पर पहुंच गई लेकिन हमारा झंडा नहीं पहुंच सका। नरेंद्रभाई ने चंद्रमा पर चंद्रयान भेजा और शिवशक्ति प्वाइंट पर हमारा तिरंगा ऊंचा लहराया।"


भारत सभी मानकों में सर्वोत्तम स्तर पर है

गुजरात में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अमित शाह ने कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था में सभी मानक पिछले 75 वर्षों में सर्वोत्तम स्तर पर हैं। 10 साल का अंतराल लें तो नरेंद्र भाई के कार्यकाल में औद्योगिक विकास सबसे ज्यादा हुआ है। यह भगत सिंह, खुदीराम बोस, रानी लक्ष्मीबाई जैसे शहीदों के सपने को पूरा करने का समय है, जिन्होंने भारत को दुनिया में नंबर एक बनाने के लिए हमारी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी।"


गुजरात दंगे का याद दिलाया

अमित शाह ने कहा, "2002 में गुजरात में दंगे हुए और उसके बाद मोदी साहब ने ऐसा दोबारा न हो इसका सबक सिखाया। क्या उसके बाद दंगे हुए? 2002 में दंगाइयों को ऐसा सबक सिखाया गया कि आज तक किसी की गुजरात में दंगा कराने की हिम्मत नहीं हुई।" आज अमित शाह ने साणंद ग्राम पंचायत में ये बातें कहीं।