
New Parliament House Entry: सोमवार 18 सितंबर को संसद का विशेष सत्र शुरू हुआ। पुराने संसद भवन में आज आखिरी दिन कार्यवाही चली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज संसद में भारत के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए पंडित नेहरु, अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर मनमोहन सिंह के योगदान को याद किया। कल मंगलवार गणेश चतुर्थी के दिन सदन के विशेष सत्र की कार्रवाई नए संसद भवन में होगी। इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। सरकार ने नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में सांसदों के प्रवेश को खास बनाने की तैयारी की है। कल देश के सभी सांसद ओल्ड बिल्डिंग से नई बिल्डिंग तक पैदल जाएंगे। सभी के हाथ में संविधान की प्रति भी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा को लीड करेंगे। इस नए भवन में पहुंचने के बाद पीएम और राज्यसभा के सभापति का भाषण होगा।
शेड्यूल जानिए
कल नई बिल्डिंग में कार्रवाई कब शुरू होगी इस बारे में आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि नए सदन में कार्यवाही कल दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी वहीं, राज्यसभा की बैठक दोपहर 2:15 शुरू की जाएगी। ओम बिरला ने आज संसद के पुराने भवन में कार्यवाही के आखिरी दिन कहा- "सदस्यों से अपेक्षा है कि नए भवन में तख्तियां लाने और नियोजित ढंग से सदन स्थगित कराने का सिलसिला थम जाएगा। अब लोकसभा की आगे की कार्यवाही संसद के नए भवन से संचालित होगी जो सबके लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय पल है।"
Published on:
18 Sept 2023 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
