
PM Shram Yogi Mandhan Yojana: भारत के नागरिक भारत सरकार द्वारा चला रही अनेकों योजनाओं का लाभ उठा रही है। सरकार की कई योजनाएं गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए होती है। हमारे देश में करोड़ों मजदूर काम करते है। मजदूर की तनख्वाह फिक्स नहीं होती ना ही भविष्य के लिए उनकी पेंशन का कुछ पता होता है। इसलिए सरकार की तरफ से मजदूरों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है। इन्हीं में एक योजना है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Mandhan Yojana)। जिसके तहत भारत सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को हर महीने निश्चित पेंशन देती है। आइए जानते है किन मजदूरों को मिलेगा यह लाभ और कैसे उठा सकते है इसका फायदा।
मजदूरों के लिए चल रही इस योजना में भारत सरकार प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को लाभ दिया जाता है। साल 2019 में शुरू हुई इस योजना के तहत भारत सरकार इन मजदूरों को बुजुर्ग अवस्था में 3 हजार रुपए की पेंशन देती है। इस योजना में मजदूरों को कंट्रीब्यूशन करना होता है। जितने पैसे मजदूर जमा करता है उतना ही योगदान सरकार की ओर से भी किया जाता है।
इस योजना में सरकार के साथ मजदूर भी योगदान कर सकते है। योजना में अगर कोई मजदूर 200 रुपए जमा करता है तो सरकार की तरफ से भी 200 रुपए का योगदान दिया जाता है। इस योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक के उम्र के बीच मजदूर इस योजना में आवेदन कर सकते है। योजना में कम से कम 20 साल तक कंट्रीब्यूशन देना जरूरी है। उसके बाद 60 साल की उम्र होने पर सरकार की ओर से हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन दी जाती है।
Updated on:
24 Oct 2024 10:26 am
Published on:
24 Oct 2024 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
