1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार को हत्या की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने बताई पूरी कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हत्या की धमकी देने वाले शख्स की पहचान हो गई है। दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले की पूरी कहानी भी बताई।

2 min read
Google source verification
PM मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार को हत्या की धमकी देने वाले शख्स की हुई पहचान

PM मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार को हत्या की धमकी देने वाले शख्स की हुई पहचान

बुधवार 21 जून, सुबह 10 बजकर 46 मिनट और 10 बजकर 54 मिनट पर दिल्ली पुलिस को एक अनजान नंबर से दो कॉल आए, इन दोनों कॉल पर सामने वाले बंदे ने कुछ ऐसा कहा कि दिल्ली पुलिस के होश उड़ गए। पहली कॉल में सामने वाले शख्स ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की हत्या की धमकी दी, साथ ही 10 करोड़ रुपए की मांग की। साफ कहा कि 10 करोड़ रुपए नहीं मिलने पर वह नीतीश कुमार की हत्या कर देगा। फिर कुछ ही देर बाद उसी शख्स ने दोबारा फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी। इस बार उस शख्स ने दो करोड़ रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मारने की धमकी दी। दिल्ली पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है।



दोनों फोन कॉल आते ही दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एक टीम गठित कर फोन करने वाले शख्स की तलाश शुरू हुई। अब दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसने फोन करने वाले शख्स की पहचान कर ली है।

धमकी देने वाला शख्स निकला आदतन शराबी

मामले की जांच में धमकी भरे कॉल करने वाले शख्स का मोबाइल लोकेशन पश्चिम विहार (ईस्ट) का निकला। इसके बाद पुलिस के चार जवान तुरंत उस लोकेशन पर पहुंचे। जहां पता चला कि धमकी देने वाले शख्स का नाम सुधीर शर्मा है। वो मोदीपुर सी-283 में रहता है। सुधीर पेशे से एक बढ़ई है और आदतन शराबी है।


जदयू कार्यालय में बढ़ाई गई सुरक्षा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मरने की धमकी दिए जाने की बात सामने आने के बाद पार्टी कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही कार्यालय में गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी गई है। पार्टी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री की गाड़ी कार्यालय के बाहर कर दिया गया है। दूसरी ओर अमरीका की यात्रा पर गए पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात जवानों को भी मामले की जानकारी दे दी गई थी। अमित शाह की सुरक्षा में तैनात जवान को भी अलर्ट कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें - PM मोदी और अमित शाह को जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस के पास आया फोन