30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली की रात पुलिस की रेड, होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, हाईफाई अभिनेत्रियां गिरफ्तार

Mumbai Police Raid: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी चार मॉडल्स को पकड़ा गया। पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर भांड़ाफोड़ किया।

2 min read
Google source verification

Mumbai Police Raid: मुंबई पुलिस ने 15 मार्च 2025 को हिरानंदानी, पोवई के एक होटल में चल रहे हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में 60 वर्षीय श्यामसुंदर अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी चार मॉडल्स को पकड़ा गया। बचाई गई महिलाओं को सहायता और सुरक्षा के लिए शेल्टर होम भेजा गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि हिरानंदानी के एक होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर श्यामसुंदर से संपर्क किया। उसने प्रति मॉडल 70,000 से 1 लाख रुपये की मांग की, जिनकी उम्र 26 से 35 साल के बीच बताई गई।

ऐसे हुआ खुलासा

होटल के बाहर पुलिस ने जाल बिछाया। नकली ग्राहक ने इंतजार किया, और जैसे ही श्यामसुंदर उन महिलाओं के साथ वहां पहुंचा, संकेत मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एक तेज और सधे हुए हमले के साथ, उन्होंने होटल पर छापा मारा। चमचमाती लॉबी के पीछे का काला सच सामने आया—चार महिलाएं, जिनकी आजादी छीन ली गई थी, अब मुक्ति के कगार पर थीं। श्यामसुंदर को मौके पर ही पकड़ लिया गया, और उसका गैरकानूनी साम्राज्य पलभर में ध्वस्त हो गया।

यह भी पढ़ें: होली और जुमे पर सियासत गरमाई, शिवसेना नेता ने कहा- रंग का एकाध छींटा पड़ने से रोजा नहीं टूटता

छापेमारी में पुलिस ने आठ मोबाइल फोन और 3 लाख रुपये नकद बरामद किए—ये सब उस गंदे धंधे के मूक गवाह थे। बचाई गई महिलाओं को शेल्टर होम भेजा गया, जहां उन्हें सहारा और सम्मान मिलेगा, जो उनकी कैद से बिल्कुल उलट था।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

पूछताछ में श्यामसुंदर ने अपने जुर्म कबूल किए और खुलासा किया कि चारकोप इलाके में रहने वाला एक और शख्स इस रैकेट में शामिल था। पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है, इस नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध। श्यामसुंदर के खिलाफ बॉम्बे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा 143(2) और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 की धारा 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी न सिर्फ उसके धंधे का अंत है, बल्कि उस अंधेरे की ओर एक कड़ा संकेत भी है जो इस चमकते शहर की सतह के नीचे छिपा हुआ है।