
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को लेकर देशभर में तनाव का माहौल बनता जा रहा है। इस बिल के लोकसभा में 2 अप्रैल 2025 को पेश होने से पहले ही संभावित विरोध प्रदर्शनों की आशंका ने कई राज्यों की पुलिस को हाई अलर्ट पर ला दिया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, और जो कर्मी पहले से अवकाश पर थे, उन्हें तत्काल ड्यूटी पर लौटने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों और विपक्षी दलों के विरोध के चलते सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती, जिसके कारण देशभर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। राज्य के डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चौकन्ना रहने का आदेश दिया है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और अन्य संवेदनशील शहरों में पुलिस ने बीती रात फ्लैग मार्च निकाला, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है, और सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर बिल के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट और धमकियों की खबरों के बाद पुलिस ने अपनी साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया है। खास तौर पर कानपुर के यतीम खाने जैसे क्षेत्रों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां विरोध प्रदर्शन की आशंका जताई जा रही है।
बिहार में भी वक्फ बिल के खिलाफ संभावित प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। पटना और अन्य प्रमुख शहरों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। राज्य में पहले ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) जैसे संगठनों ने बिल के खिलाफ बड़े प्रदर्शन किए हैं, जिसमें विपक्षी नेता जैसे तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए थे। बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह मुद्दा और संवेदनशील हो गया है। पुलिस ने किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी है।
महाराष्ट्र में भी वक्फ बिल को लेकर तनाव की आशंका के बीच पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे शहरों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। मुंबई पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी शुरू कर दी है, जबकि ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। बीती रात मुंबई के कुछ हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला गया, ताकि लोगों में सुरक्षा का भरोसा पैदा हो और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया जा सके। राज्य में पहले से ही इस बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों की ओर से विरोध के स्वर उठ रहे हैं, जिसके चलते पुलिस कोई ढील नहीं बरतना चाहती।
उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश, दिल्ली, और अन्य राज्यों में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली में जंतर मंतर जैसे संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां पहले भी इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन हो चुके हैं। कई राज्यों में पुलिस ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं, ताकि अफवाहों और भड़काऊ सामग्री को फैलने से रोका जा सके। यह कदम इसलिए भी उठाया गया है, क्योंकि AIMPLB और अन्य संगठनों ने बिल के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन की घोषणा की है।
Published on:
02 Apr 2025 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
