18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब! तेजस्वी यादव की पत्नी का बड़ा दावा, फ्लोर टेस्ट से पहले हो सकता है खेल

12 फरवरी को विधानसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बहुमत साबित करना है। इससे ठीक पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने बड़ा दावा कर दिया है।

2 min read
Google source verification
tejashwi_rajshree.jpg

फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में सियासी घमासान जारी है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राज्य की नई एनडीए सरकार बहुमत साबित करने की तैयारी में जुट गई है। एक तरफ सत्ताधारी जदयू और बीजेपी का दावा है कि उनके सभी विधायक एकजुट है। एनडीए में सबकुछ ठीक है, कोई विधायक इधर-उधर नहीं है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पार्टी का दावा है कि सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के 17 विधायक लापता हैं। राजद के दावे के बाद जदयू ने कहा है कि हमें तोड़ने की क्षमता किसी में नहीं है। भाजपा ने भी अपने सभी विधायकों को राजधानी पटना में ही रहने का निर्देश दिया है। उधर, महागठबंधन में शामिल कांग्रेस के 17 विधायक अभी भी हैदाराबाद में ही हैं।


राजश्री यादव ने किया दावा

अपने एक्स हैंडल पर तेजश्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने एक पोस्ट कर सियासी हलचल बढ़ा दी। राजश्री ने लिखा, "नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गए। वैसे तो 4,5 विधायक से ही काम चल जाता, लेकिन इधर तो आधी जेडीयू गायब हो गई। खेला होगा सब जानते थे, लेकिन इतना बड़ा खेला होगा शायद किसी को पता नहीं था।"

सियासी हलचल के बीच प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह से मिले नीतीश कुमार

बिहार के जारी सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मिले और कहा कि अब से वह एनडीए में ही रहेंगे और इधर या उधर नहीं जाएंगे। बैठकों के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए, नीतीश कुमार ने कहा, "मैंने पीएम नरेंद्र मोदी, एचएम अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जब एनडीए में शामिल होने की चर्चा चल रही थी, तो सारी चर्चा बिहार से की गई थी। आज , मैं उनसे मिला और यह बहुत संतोषजनक था। उन्होंने कहा, ''हम 1995 से एक ही गठबंधन में हैं। हालांकि, बीच में मैं दो बार इधर-उधर गया लेकिन अब मैं एनडीए में रहूंगा और मैं इधर-उधर नहीं जाऊंगा भविष्य में।"


बहुमत साबित करेगी एनडीए: उपेन्द्र कुशवाहा

राजश्री यादव के दावे पर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाह ने कहा कि राजग 12 फरवरी को सदन में बहुमत साबित करेगा। हमारे पास सदन में बहुमत है और हम इसे साबित करेंगे। हम एकजुट हैं और चिंता की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे दावा किया कि राजद और कांग्रेस के कई बड़े नेता और विधायक एनडीए नेताओं के संपर्क में हैं।