11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Poonch Terror Attack: सेना पर हमले के पीछे आतंकी अबु हमजा का हाथ! 10 लाख का इनामी राजौरी हत्याकांड का है मास्टरमाइंड

Poonch Terror Attack: खुफिया एजेंसियों का मानना है कि भारतीय वायुसेना के दो वाहनों पर आतंकी हमला लश्कर-ए-तैयबा के विदेशी आतंकवादी अबू हमजा के नेतृत्व में आतंकवादियों के एक समूह ने यह हमला किया था।

2 min read
Google source verification

Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायु सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद जिले के कई इलाकों में सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों का पता लगाने के लिए रविवार सुबह शुरू हुए व्यापक तलाशी अभियान की निगरानी जीओसी, डीआईजी और पुंछ जिले के एसएसपी सहित सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। जिले की सुरनकोट तहसील के बकरबल मोहल्ला (सनाई) इलाके में शनिवार शाम आतंकियों ने वायुसेना के दो वाहनों के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें एयर फोर्स के एक जवान की मौत हो गई।

जानिए अबू हमजा के बारे में

इस हमले को लेकर खुफिया एजेंसियों का मानना है लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अबू हमजा के नेतृत्व में आतंकवादियों के एक समूह ने सुरक्षाबलों पर यह हमला किया था। जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि हमले में आतंकवादियों ने एके असॉल्ट राइफलों के अलावा अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन और स्टील की गोलियों का भी इस्तेमाल किया।

23 अप्रैल को राजौरी में सेना के जवान के घर पर हुए आतंकी हमले में भी पाकिस्तानी आतंकी अबू हमजा का हाथ सामने आया था। खुफिया एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के रहने वाला अबू हमजा पंजाबी में ही बातचीत करता है। राजौरी पुलिस ने इस आतंकी की सूचना देने पर 10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। सुरक्षाबलों का कहना है कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।

अभियान जारी

एक अधिकारी के मुताबिक, "अभियान के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है। चल रहे अभियान में पैरा कमांडो को तैनात किया गया है, बलों ने बैरिकेड्स लगाए हैं, और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए हेलीकॉप्टरों के साथ हवाई निगरानी भी की जा रही है। पुंछ सेक्टर में तैनात रडार पर तकनीकी काम से लौटते समय सुरनकोट क्षेत्र में सनाई टॉप जाने वाले ट्रकों पर घात लगाकर किए गए हमले के बाद कार्पोरल पहाड़े की अस्पताल में मौत हो गई।"