8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Popular Politician: PM Modi या Rahul Gandhi नहीं ये नेता है देश के ऑल टाइम पॉपुलर राजनेता!

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के सबसे लोकप्रिय राजनेता नहीं है।

2 min read
Google source verification

Popular Politician: देश की सियासत में हमेशा यह चर्चा रहती है कि आखिर कौन सबसे पॉपुलर और नंबर वन नेता है। हम सब में अधिकतर लोगों की राय होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के सबसे लोकप्रिय राजनेता होंगे, लेकिन बापू यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आज भी देश के सबसे पॉपुलर नेता हैं। यह दांवा हाल ही में सियासत में उतरे और चुनावी रणनीतिकार के तौर पर मशहूर प्रशांत किशोर ने किया। प्रशांत किशोर का एक वीडियो उनकी पार्टी जन स्वराज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया। जिसमें उन्होंने यह चौंकाने वाला दावा किया।

'20 देशों के नेताओं ने राजघाट पर टेका माथा'

जन स्वराज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर किए गए वीडियो में प्रशांत किशोर कहते हैं कि मैंने पूरे भारत में सर्वेक्षण किया है। गांधी आज भी सबसे प्रिय, प्रशंसित, पूजनीय राजनीतिक व्यक्ति हैं। यहां तक ​​कि श्री मोदी या राहुल गांधी या इस देश में कोई भी व्यक्ति गांधी की खुलेआम आलोचना करके सत्ता में आने का सपना नहीं देख सकता। हमने तस्वीर देखी, जी-20 में सबसे शक्तिशाली तस्वीर वह भव्य शो नहीं थी जो हमने देखा। आपने 20 राष्ट्राध्यक्षों को राजघाट पर माथा टेकते देखा। मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई और जगह है जहां आप 20 राष्ट्राध्यक्षों को एक साथ माथा टेकने के लिए मजबूर कर सकें।

'दो राज्यों में दूसरे नंबर पर रहे गांधी'

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जब हमने यह डेटा निकाला, कि कौन सा नेता अभी भी सबसे अधिक प्रशंसित है, गांधी पूरे भारत में सभी राज्यों में नंबर एक पर आए, लेकिन दो राज्यों में वे दूसरे नंबर के करीब थे। एक पश्चिम बंगाल में, वे सुभाष चंद्र बोस के बाद दूसरे नंबर पर थे, और पुंज में, वे भगत सिंह के बाद दूसरे नंबर पर थे, लेकिन बहुत करीब दूसरे नंबर पर थे। आपके राज्य सहित अन्य सभी राज्यों में, वे सभी में नंबर एक थे। मैं उस सर्वेक्षण की बात कर रहा हूँ जिसमें हमने 20,000 कॉलेजों और युवाओं पर ध्यान केंद्रित किया। वे शायद गांधीवाद के बारे में उस तरह बात न करें जिस तरह से लोग इसे समझते हैं, लेकिन जब सम्मान की बात आती है, तो मुझे नहीं लगता कि महात्मा गांधी से बड़ा कोई नाम है।