
Power Grid भड़ला में स्थापित करेगी सौर ऊर्जा ट्रांसमिशन प्रणाली
नई दिल्ली। केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की महारत्न कम्पनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पश्चिम राजस्थान के भड़ला सौर ऊर्जा क्षेत्र में ट्रांसमिशन प्रणाली स्थापित करेगी। इसके लिए पावर ग्रिड ने टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के तहत पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड से भड़ला में स्थापित होने वाली ट्रांसमिशन प्रणाली के लिए भड़ला-3 ट्रांसमिशन लिमिटेड का अधिग्रहण किया है।
पावर ग्रिड ने आंध्रप्रदेश के अनंतपुरम में 2500 मेगावाट और कुरनूल में 1000 वाट की सौर ऊर्जा ट्रांसमिशन परियोजना की स्थापना के लिए अनंतपुरम कुरनूल ट्रांसमिशन लिमिटेड का भी अधिग्रहण किया है।
भड़ला-3 ट्रांसमिशन परियोजना में 765/200/400/220 केवी के नए पुलिंग स्टेशन की स्थापना तथा राजस्थान में 765 केवी डायरेक्ट करंट ट्रांसमिशन लाइन व इससे सम्बन्धित बे-एक्सटेंशन कार्य भी पावरग्रिड करेगी। अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन परियोजना के तहत स्थापित किया जा रहा यह ट्रांसमिशन सिस्टम अगले 18 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा।इसी तरह अनंतपुरम-कुरनूल परियोजना का काम अगले दो साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें भी 400/220 केवी पुलिंग स्टेशन व आंध्रप्रदेश में 400 केवी की दो ट्रांसमिशन लाइनें व बे-एक्सटेंशन कार्य करवाए जाएंगे।
Published on:
04 Oct 2023 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
