
tejashwi yadav Pramod Sawant
Pramod Sawant Controversial Remark: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विवादित बयान पर अब राजनीति घमासान शुरू हो गया है। प्रमोद सावंत की टिप्पणी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को पलटवार किया है। RJD के नेता तेजस्वी यादव ने पूछा है कि भारतीय जनता पार्टी और बीजेपी नेताओं को बिहार और बिहारियों से इतनी नफरत क्यों है। साथ ही केंद्र सरकार को लेकर भी डिप्टी सीएम ने सवाल किया है और कहा है कि बीजेपी सरकार बिहार के हकों को लेकर उदासिन क्यों रहती है। दरअसल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विवादित बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के 90 प्रतिशत मजदूर गोवा में अपराधों को अंजाम देते हैं। गोवा सीएम की इस टिप्पणी पर अब बवाल मच गया है।
भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों
गोवा के मुख्यमंत्री का विवादित बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पलटवार किया है। तेजस्वी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने बीजेपी से सवाल किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है? उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के सभी हकों, वाजिब मांगों व अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है।
यह भी पढ़ें- मोदी सरनेम केस : राहुल गांधी को एमपी-एमएलए कोर्ट रांची से झटका, कोर्ट ने दिया ये आदेश
गोवा के सीएम ने दिया था ये बयान
आपको बता दें कि एक मई मजदूर दिवस के दिन प्रमोद सावंत ने पणजी में कहा था कि बाहर के मजदूर गोवा में अपराधिक घटना को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि हम अनुपात निकालें तो जो भी गुनाह होते हैं उसमें से 90 फ़ीसदी गुनाहगार बाहर के होते हैं यूपी, बिहार के होते हैं। इसलिए पहचान पत्र जरूरी है जिससे अपराधी को पकड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें- बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ अब गुजरात में मानहानि का केस दर्ज
Published on:
03 May 2023 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
