30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीतीश कुमार के पलटी मारने की चर्चा पर प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान, बोले- राजनीति में बोझ बन गए

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से कहा कि अब नीतीश कुमार के साथ जाने का कोई सवाल ही नहीं है। वो राजनीति में बोझ बन गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
prashant_kishor_1.jpg

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के फिर से पलटी मारकर इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ जाने की चर्चा के बीच चर्चित चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज यात्रा में निकले प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार राजनीति में बोझ बन गए, उन्हें अब कोई पार्टी साथ नहीं लेना चाह रही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले अब उनके पास कोई विकल्प नहीं है और उन्हें चुनाव तो महागठबंधन के साथ ही लड़ना होगा। नीतीश कुमार राजनेता और जदयू दल के तौर पर बहुत बड़े बोझ बन गए हैं और जो भी इस बोझ को उठाने की कोशिश करेगा, वो भी उस बोझ के तले नीचे दबकर मर जाएगा।


अपनी पार्टी में सेकेंड लाइन लीडरशिप या संगठन नहीं बनाया

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार का अपना तरीका है और वो ताश के पत्तों की तरह अपनी पार्टी में नेताओं को ऊपर-नीचे करते रहते हैं। यही वजह है कि 18 सालों से मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उन्होंने अपनी पार्टी में सेकेंड लाइन लीडरशिप या संगठन बनाया ही नहीं। दरभंगा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए साफ कहा कि वे कभी भी नीतीश के साथ नहीं जाएंगे। एक बार नीतीश कुमार ने अगर धोखा किया तो चाहे नीतीश कुमार बीस बार हमारे पास आ जाएं, उनके साथ जाने का सवाल ही नहीं।

Story Loader