2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशांत किशोर ने कर दी भविष्यवाणी, इस पार्टी की बन रही केंद्र में सरकार, जानिए कितनी बड़ी मिलेगी जीत

Prashant Kishor Prediction On Lok Sabha Eletions 2024 Results: जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर का मानना है कि लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट पिछले लोकसभा चुनाव जैसा ही रह सकता है।

2 min read
Google source verification

Prashant Kishor Prediction On Lok Sabha Eletions 2024 Results: चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर लगभग पिछले दो साल से बिहार की खाक छान रहे हैं। अपने आप को महात्मा गांधी के अनुयायी बताने वाले पीके पदयात्रा में व्यस्त हैं। इसि बीच पीके ने भाजपा को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा दक्षिण और पूर्वी भारत में अपनी सीट और मत प्रतिशत में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज करेगी। पीके ने कहा कि विपक्ष के पास इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के रथ को रोकने की कई संभावनाएं थीं, लेकिन गलत रणनीतियों के कारण उन्होंने अवसरों को गंवा दिया।

राहुल गांधी पर क्या बोले

पत्रकार बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैंने यह कहा था कि किसी के नेतृत्व में अगर लगातार हार हो रही है तब इसमें कोई गुनाह नहीं है कि राहुल गांधी दो-तीन साल का ब्रेक ले लें और किसी और को नेता बना दें। शायद वह व्यक्ति कुछ बेहतर कर सके। आपको कोई हटा भी नहीं सकता है क्योंकि पार्टी आपकी है। दो-तीन साल बाद आप फिर नेता बन जाना। कांग्रेस में उनके समर्थकों ने मेरे इस बयान को उनके संन्यास लेने के सुझाव के तौर पर समझा। राहुल गांधी को निजी मापदंडों के आधार पर ही ब्रेक ले लेना चाहिए। अरे, आपको किसी दूसरे पर भरोसा नहीं है तो आप बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को ही नेता बना दें। मां सोनिया गांधी को आगे कर दीजिए। उन्हें ऐसा करना चाहिए।अगर नहीं करेंगे तब कांग्रेस में यूं ही गिरावट होती रहेगी।"

राहुल वाराणसी से लड़ लेते…

यूपी की रायबरेली सीट को लेकर किए गए सवाल पर पीके ने कहा, "राहुल गांधी का अमेठी न लड़ना कार्यकर्ताओं को सही संदेश नहीं दे रहा है। अमेठी छोड़कर रायबरेली चले जाना और सही नहीं है। आप लड़ते ही नहीं फिर भी दावा कर रहे हैं कि अमेठी-रायबरेली आपका है, अगर आपका है तब आपको उसे लड़कर लेना पड़ेगा। प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी भी तो गुजरात से नहीं लड़ रहे हैं। हालांकि, वह वहां से हारकर नहीं भागे हैं। अगर आप अमेठी जीतकर छोड़ते तब ठीक था। मेरे हिसाब से राहुल गांधी को एक ही सीट से लड़ना था तब वह वाराणसी से लड़ लेते। रायबरेली से लड़ने का मुझे कोई सेंस समझ नहीं आता है।"

बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर की भविष्यवाणी

2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी जीत की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा, "भाजपा को पूर्व और दक्षिण में सीटें मिल रही हैं। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना में भगवा पार्टी की सीटें बढ़ेंगी। उत्तर और पश्चिम में भाजपा की सीटों में कोई बड़ी गिरावट नहीं दिख रही है।" उन्होंने कहा इस चुनाव में पीएम मोदी के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं है और लोकसभा में भाजपा की मौजूदा संख्या करीब 300 बरकरार रहने की पूरी संभावना है।