
नई दिल्ली. चुनावी रणनीतिकार और जदयू के पूर्व नेता प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है. खुद प्रशांत किशोर और कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं. प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने EAG के रूप में पार्टी में शामिल होने और चुनावी जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. मेरी राय में कांग्रेस को परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से गहरी जड़ें जमाने वाली संरचनात्मक समस्याओं को ठीक करने के लिए मुझसे अधिक नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है.
उल्लेखनीय हो कि 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कांग्रेस ने इमपारवड एक्शन ग्रुप नामक एक समिति बनाई है. जिसमें प्रशांत किशोर को शामिल किए जाने की चर्चा थी. प्रशांत किशोर ने हाल ही में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए एक प्रजेंटेशन तैयार किया था. जिसे कांग्रेस आलाकामन के सामने दिखाया गया था. कांग्रेस से जुड़े विश्वस्त सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर के सुझाव व्यवहारिक और उपयोगी लगे. सोनिया गांधी ने उनपर अमल की बात भी कही है.
सुरजेवाला ने ट्ववीट कर सस्पेंस को किया क्लीयर
दूसरी ओर कांग्रेस में प्रशांत किशोर ने शामिल नहीं होने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी एक ट्वीट किया है. जिसमें सुरजेवाला ने लिखा कि प्रशांत किशोर के साथ बैठक व चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक समिति का गठन किया था. प्रशांत किशोर को इस समिति के सदस्य के रूप में पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. हम पार्टी को दिए गए प्रंशात किशोर के सुझावों की सराहना करते हैं.
बिहार सीएम नीतीश ने जदयू में प्रशांत को कराया था शामिल
गौरतलब हो कि मूलरूप से बिहार के रहने वाले प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार के रूप में देश भर में मशहूर है. अलग-अलग चुनावों के समय अलग-अलग पार्टियों के काम करते हुए उन्होंने बेहतर परिणाम दिलवाया है. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड में शामिल करवाया था. लेकिन कुछ दिनों तक पार्टी में रहने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
Published on:
26 Apr 2022 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
