30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नागपुर में नए IIM परिसर का किया उद्घाटन,कहा- नौकरी तलाशने के बजाय नौकरी देने की बनेगी मानसिकता

President Ram Nath Kovind: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नागपुर में बने IIM के नए परिसर का उद्घाटन किया है। इस परिसर को कई आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है जिसमें कक्षा के अंदर और बाहर दोनों जगह सीखने की सुविधा प्रदान करने के हिसाब से तैयार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
president-ram-nath-kovind-inaugurates-new-iim-campus-in-nagpur.jpg

President Ram Nath Kovind: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज नागपुर में बने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, शिक्षा, कौशल और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत और सुभाष देसाई भी मौजूद रहे। भारतीय प्रबंधन संस्थान का यह परिसर 132 एकड़ जमीन में बना है जिसमें कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आईआईएम-नागपुर का पारिस्थितिकी तंत्र छात्रों को नौकरी तलाशने के बजाय नौकरी देने वाला बनने की मानसिकता प्रदान करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे युग में रह रहे हैं जहां इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को प्रोत्साहित किया जाता है। मुझे उम्मीद है कि IIM से निकलने वाले छात्रों को जीवन जीने का नया नजरिया भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: रविवार की छुट्टी के बाद भी आज खुली हैं SBI सहित कई बैंकों की शाखाएं, जानिए क्या है कारण


132 एकड़ जमीन पर बना है IIM नागपुर का परिसर

नागपुर में बना भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) का यह परिसर 132 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। इसका शिलान्यास 6 मार्च 2019 में किया गया था। इस परिसर में 6 सौ विद्यार्थियों की बैठने की व्यवस्था है। यह 60 हजार वर्ग मीटर में फैला हुआ है। IIM नागपुर परिसर में लाइब्रेरी, फैकल्टी हाउस, एकेडमिक काम्प्लेक्स के साथ कई अन्य सुविधाएं दी गई हैं।

Story Loader