
President Ram Nath Kovind: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज नागपुर में बने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, शिक्षा, कौशल और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत और सुभाष देसाई भी मौजूद रहे। भारतीय प्रबंधन संस्थान का यह परिसर 132 एकड़ जमीन में बना है जिसमें कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आईआईएम-नागपुर का पारिस्थितिकी तंत्र छात्रों को नौकरी तलाशने के बजाय नौकरी देने वाला बनने की मानसिकता प्रदान करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे युग में रह रहे हैं जहां इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को प्रोत्साहित किया जाता है। मुझे उम्मीद है कि IIM से निकलने वाले छात्रों को जीवन जीने का नया नजरिया भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: रविवार की छुट्टी के बाद भी आज खुली हैं SBI सहित कई बैंकों की शाखाएं, जानिए क्या है कारण
132 एकड़ जमीन पर बना है IIM नागपुर का परिसर
नागपुर में बना भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) का यह परिसर 132 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। इसका शिलान्यास 6 मार्च 2019 में किया गया था। इस परिसर में 6 सौ विद्यार्थियों की बैठने की व्यवस्था है। यह 60 हजार वर्ग मीटर में फैला हुआ है। IIM नागपुर परिसर में लाइब्रेरी, फैकल्टी हाउस, एकेडमिक काम्प्लेक्स के साथ कई अन्य सुविधाएं दी गई हैं।
Updated on:
08 May 2022 01:01 pm
Published on:
08 May 2022 12:45 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
