25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति चुनाव: BJP सदस्यों से यशवंत सिन्हा ने की भावुक अपील, द्रौपदी मूर्मु ने आदिवासी हितों का किया जिक्र

Presidential Election: भारत के राष्ट्रपति पद के लिए कल मतदान होना है। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। दूसरी ओर आज शाम दोनों प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में मतदान के लिए अंतिम अपील की।

2 min read
Google source verification
draupadi_murmu_yashwant_sinha.jpg

Presidential Election Yashwant sinha and Draupadi Murmu last statement

Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग कल यानि की सोमवार को होना है। वोटिंग से पहले दोनों ओर से प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में मतदान के लिए सदस्यों ने समर्थन मांगा। वोटिंग से ठीक एक दिन पहले विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने अपनी अंतिम अपील में सदस्यों से अंतरात्मा की आवाज को सुनते हुए वोटिंग करने की अपील की। उन्होंने बीजेपी के वोटरों से खास अपील करते हुए कहा कि मैं भी की आपकी ही पार्टी का था।

यशवंत सिन्हा ने आगे कहा कि हालांकि अब वो पार्टी खत्म हो चुकी है। पूरी तरह से एक नेता के नियंत्रण में है। ऐसे में ये चुनाव भाजपा में बेहद जरूरी कोर्स करेक्शन का आखिरी मौका है। उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव करने आप बीजेपी और देश के लोकतंत्र को बचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो उम्मीदवारों की पहचान के बारे में नहीं बल्कि विचारधाराओं के बारे में है।

मेरी विचारधारा भारत का संविधानः यशवंत सिन्हा-
विपक्षी प्रत्याशी ने कहा कि मेरी विचारधारा भारत का संविधान है। मेरे प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार उन ताकतों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनकी विचारधारा संविधान को बदलना है। मैं भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए खड़ा हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को उन लोगों का समर्थन प्राप्त है जो लोकतंत्र पर रोजाना हमले कर रहे हैं।

द्रौपदी मुर्मू ने महिला व आदिवासियों की खुशी का किया जिक्र-
दूसरी ओर एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने गठबंधन के सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वो संविधान के दायरे में रहते हुए जो भी करना होगा, करेंगी। राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले वोटिंग के मॉक ड्रिल के लिए रविवार को संसद भवन परिसर में बुलाई गई एनडीए सांसदों की बैठक में समर्थन की अपील करते हुए द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देश भर में आदिवासियों के लगभग 700 समुदाय है जिनकी कुल आबादी 10 करोड़ से ज्यादा है और वे एक आदिवासी के राष्ट्रपति पद पर नामांकन से बहुत ही ज्यादा प्रसन्न है और उनमें खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी ( महिलाएं) में भी उनके नामांकन से उत्साह है।

एनडीए की मॉक ड्रिल में शामिल हुए सभी घटक दलों के नेता-
उल्लेखनीय हो कि राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए सांसदों के 100 प्रतिशत और बिल्कुल सही मतदान सुनिश्चित करने के लिए भाजपा की तरफ से रविवार को एनडीए गठबंधन के सभी सांसदों को मॉक ड्रिल बैठक के लिए संसद भवन बुलाया गया था। इस बैठक के दौरान, भाजपा और एनडीए के सभी घटक दलों के सांसदों ने डमी बैलेट पेपर पर वोट देकर सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में सही तरीके से मतदान करने की प्रैक्टिस की। मॉक ड्रिल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मोदी सरकार के मंत्री और एनडीए के सभी घटक दलों के दोनों सदनों के सांसद शामिल हुए।