27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं पटरी पर गिरे ट्रक से ना भिड़ जाए ट्रेन,रेल दुर्घटना रोकने के लिए बुजुर्ग दंपती ने ट्रैक पर लगा दी दौड़

Train Accident with Truck : एक बुजुर्ग दंपति ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ कर एक बड़ी रेल दुर्घटना रोक दी। तमिलनाडु के तेनकाशी जिले के भगवतीपुरम और आर्यनकावु रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था।

2 min read
Google source verification
India's Longgest Running Train Avadh Assam

Train Accident with Truck

Train Accident with Truck: तमिलनाडु के तेनकाशी जिले के भगवतीपुरम और आर्यनकावु रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। एक बुजुर्ग दंपती ने यह देखा और उस ओर आने वाली ट्रेन को रोकने के लिए कुछ मीटर तक दौड़ लगाई। दम्पती को डर था कि अगर ट्रेन आई तो पटरी से उतर सकती है इसलिए दम्पती ने असाधारण धैर्य दिखाते हुए पटरी के बीच दौड़ लगाई।

दरअसल, घाट रोड के क्रैश बैरियर से टकराने के बाद एक ट्रैक पर गिर गया जिससे तेज आवाज आई जिससे दंपती षणमुगैया और उनकी पत्नी कुरुंथम्माल की नींद खुल गई। रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रक केरल से प्लाईवुड लेकर कुंभकोणम की ओर जा रहा था। रविवार रात करीब 12.50 बजे सडक़ से करीब 18 फीट की ऊंचाई से ट्रैक पर गिरने के बाद आसपास रहने वाले दंपती टॉर्च की रोशनी लेकर मौके पर पहुंचे। आधी रात को तेनकाशी जिले के सेंगोट्टै के निकट भगवतीपुरम रेलवे स्टेशन के पास घाट रोड से रेलवे ट्रेक पर गिरे ट्रक के क्षतिग्रस्त अवशेष दिखे।

दंपती ने जब देखा कि एक तेज रफ्तार से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त स्थल की ओर जा रही है तो वे ट्रेन को रोकने के लिए पटरियों पर दौड़े। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि रात के अंधेरे में दम्पती जितना भाग सकते थे भागे और कुछ फीट की दूरी तय करने के बाद महिला ने टॉर्च की रोशनी लोको पायलट के चेहरे पर दिखाई। खाली रेक के लोको पायलट ने ट्रेन को लगभग 1.15 बजे रोक दिया। वह ट्रेन पुनालूर की ओर जा रही थी।

रेलवे के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा एहतियात के तौर पर ट्रेन घाट खंड पर केवल 30 किमी प्रति घंटे की गति से चलती है इसलिए दम्पती की चेतावनी से चालक दल को सुरक्षित दूरी पर रुकने में मदद मिली। बाद में अर्थ मूवर्स का उपयोग कर ट्रेक से ट्रक के कल पुर्जे हटाए गए। उसके बाद सुबह लगभग 6 बजे ट्रेक को रेल यातायात के लिए खोल दिया गया। इस दुर्घटना के कारण चेन्नई एगमोर-कोल्लम एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक समय तक विलंबित रही।