5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Silver Price: जेवराती सोना 70,000 के पार, चांदी की कीमतें 85,000 के ऊपर

gold silver price: अप्रैल 2024 में शुरुआती 12 दिन में ही 10 ग्राम गोल्ड की कीमतें 5400 रुपए तो एक किलो चांदी की कीमतें 9200 रुपए बढ़ चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
gold silver price

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। अप्रैल 2024 में शुरुआती 12 दिन में ही 10 ग्राम गोल्ड की कीमतें 5400 रुपए तो एक किलो चांदी की कीमतें 9200 रुपए बढ़ चुकी है। एमसीएक्स से लेकर सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी की कीमतें ऑल-टाइम हाई पर है। 10 ग्राम जेवराती सोना यानी 22 कैरेट सोना भी 70,000 रुपए के पार निकल गया है। आम लोग गहनों के लिए जेवराती सोना ही खरीदते हैं। जयपुर में शुक्रवार को 22 कैरेट सोना 1300 रुपए उछलकर प्रति 10 ग्राम 70,100 रुपए पर पहुंच गया। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 1351 रुपए चढ़कर 74,900 पर पहुंच गई। इंदौर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 75,000 के पार निकल गई। जयपुर में चांदी 85,800 रुपए तो इंदौर में 85,500 रुपए किलोग्राम रही। शादियों के सीजन में गोल्ड की बढ़ती कीमतें लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। ज्वैलर्स का कहना है कि सोने की कीमतें बढ़ने से गोल्ड ज्वैलरी की बिक्री में गिरावट आई है।

सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कितनी कीमत

शहर 22 कैरेट 24 कैरेट चांदी

जयपुर 70,100 74,900 85,800

इंदौर 68,800 75,100 85,500

नई दिल्ली 66,360 72,380 84,900

मुंबई 66,210 72,230 84,900

ऑल इंडिया 67,300 73,140 83,819

(सोना 10 ग्राम, चांदी प्रति किलो की कीमतें रुपए में)