29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोच्चि को दी खास सौगात, देश की पहली वॉटर मेट्रो की लॉन्च, जानिए इसकी खासियत

PM Modi Launches India's First Water Metro: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोच्चि को एक खास सौगात दी है। पीएम मोदी ने आज कोच्चि में देश की पहली वॉटर मेट्रो लॉन्च कर दी है। यह मेट्रो पटरियों पर नहीं, बल्कि पानी पर चलेगी।

2 min read
Google source verification
pm_modi_launches_water_metro.jpg

PM Narendra Modi launches India's first Water Metro

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) आज ही अपने दो दिवसीय केरल (Kerala) दौरे पर पहुंचे। इस दौरे की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी आज, मंगलवार, 25 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के सेंट्रल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने केरल के लिए 3,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इन योजनाओं में तिरुवनंतपुरम को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) मिली, शहर में डिजिटल साइंस पार्क (Digital Science Park) की नींव पड़ी और दूसरे कई विकास कार्यों का शुभारंभ भी हुआ। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कोच्चि को एक खास सौगात भी दी। पीएम मोदी ने कोच्चि में (Kochi) वॉटर मेट्रो (Water Metro) लॉन्च की।


जानिए कोच्चि वॉटर मेट्रो की खासियत

कोच्चि वॉटर मेट्रो सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि साउथ एशिया की भी पहली वॉटर वॉटर मेट्रो है।

कोच्चि वॉटर मेट्रो पटरियों पर नहीं दौड़ेगी, बल्कि पानी पर चलेगी।

कोच्चि वॉटर मेट्रो में ट्रैफिक की समस्या नहीं होगी।

कोच्चि वॉटर मेट्रो सर्विस से शहर के 10 आइलैंड्स जुड़ेंगे। शुरुआत में इसके दो रूट होंगे। पहला हाई कोर्ट जेटी से वायपीन आइलैंड्स होगा और दूसरा रूट वायटिला मोबिलिटी हब से कक्कनाड होगा।

फिलहाल कोच्चि वॉटर मेट्रो सर्विस में 23 वॉटर मेट्रो बोट्स और 14 टर्मिनल होंगे। इनमें से 4 टर्मिनल वॉटर मेट्रो सर्विस के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कुछ समय में यह प्रोजेक्ट जब पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा, तब वॉटर मेट्रो सर्विस में 78 बोट्स और 38 टर्मिनल होंगे।

कोच्चि वॉटर मेट्रो का किराया 20 रुपये से शुरू होगा। अधिकतम किराया 40 रुपये होगा।

कोच्चि वॉटर मेट्रो के लिए वीकली और मंथली पास भी बनेगा जिसकी कीमत 180 रुपये से 1,500 रुपये तक होगी।

कोच्चि वॉटर मेट्रो का टिकट ऑनलाइन भी बुक किया जा सकेगा।

कोच्चि वॉटर मेट्रो में यात्रा करने के लिए कोच्चि 1 कार्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा।

कोच्चि वॉटर मेट्रो सर्विस 26 अप्रैल से सभी के लिए शुरू हो जाएगी और सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगी।

कोच्चि वॉटर मेट्रो की बोट्स में 100 यात्रियों की जगह होगी। हालांकि इसमें सीटें 50 ही होंगी।

कोच्चि वॉटर मेट्रो बोट्स में दिव्यांगों के लिए रैंप भी होगा।

कोच्चि वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट का कुल खर्चा 1,136.83 करोड़ रुपये होगा।


यह भी पढ़ें- कर्नाटक सरकार के राज्य में 4% मुस्लिम आरक्षण खत्म करने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 9 मई तक नहीं होगा लागू

Story Loader