India vs Canada Issue: खालिस्तानियों के समर्थन में खड़ी होने वाली अमरीकी सांसद इल्हान उमर को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जवाब देते हुए जमकर लताडा है।
India vs Canada Issue: कनाडा के बाद अमरीका के भी कुछ राजनेता खालिस्तानियों की आवाज को हवा देने में लगे हुए हैं। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच रार छिड़ी हुई है। इसी बीच अमरीका की डेमोक्रेटिक पार्टी की MP इल्हान उमर ने खालिस्तानियों के सपोर्ट में भारत के खिलाफ जहर उगलना है, लगातार नापाक मुल्क पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं। जिसके बाद एक बार फिर उनका भारत विरोधी एजेंडा उजागर हो गया है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया करारा जवाब
इल्हान उमर के इस बयान पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उन्हें जमकर लताड लगाई है। प्रियंका ने इल्हान उमर के ट्वीट पर रिस्पोंस देते हुए लिखा, “बैठ जाओ रिप्रजेंटेटिव एक भारतीय सांसद के रूप में मैं आग्रह करता हूं कि ऐसा ही हो @MEAIndia इस बात की जांच शुरू करने के लिए कि संयुक्त राज्य अमेरिका में एक निर्वाचित प्रतिनिधि पाकिस्तान द्वारा वित्त पोषित पीओके यात्रा के माध्यम से जम्मू-कश्मीर की शांति में कैसे हस्तक्षेप कर रहा है।”
उमर ने 2022 में किया था POK का दौरा
गौरतलब है कि साल 2022 में अमरीकी सांसद उमर पाकिस्तान की यात्रा पर गई थीं। इस दौरान उन्होंने शहबाज शरीफ और तत्कालीन पीएम इमरान खान से मिलीं थी। इसके अलावा उन्होंने पीओके का भी दौरा किया था। भारत ने उमर के इस दौरे की कड़ी आलोचना की थी। भारत ने इल्हान के इस कदम को 'संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति' करार दिया था। मालूम हो कि हाल की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उमर का यह दौरा पाकिस्तान की ओर से फंड किया गया है।
यह भी पढ़ें: सैलानियों को सबसे ज्यादा भाता है उत्तराखंड का ये गांव, सर्वश्रेष्ठ टूरिस्ट विलेज से किया गया सम्मानित