31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में भारी तनावः वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को पुलिस ने साथियों सहित पकड़ा, राज्य में इंटरनेट बंद

Waris Punjab De Chief Amritpal Singh: पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह पर बड़ी कार्रवाई की है। अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने कई साथियों के साथ पकड़ लिया है। इससे राज्य में तनाव चरम पर है।

2 min read
Google source verification
waris_punjab_de_chief_amritpal_singh.jpg

Punjab Police Arrested 6 Accomplice of Waris Punjab De Chief Amritpal Singh

Waris Punjab De Chief Amritpal Singh: पंजाब पुलिस के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देने वाले वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। अमृतपाल सिंह को साथियों के साथ पंजाब पुलिस ने पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार उसे नकोदर से पास से हिरासत में लिया गया। अमृतपाल के साथ उसके कई सहयोगी भी हिरासत में लिया गया है। अमृतपाल को पकड़े जाने के बाद राज्य में तनाव चरम पर चला गया है। ऐहतियातन राज्य में रविवार तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इससे पहले शनिवार सुबह अमृतपाल सिंह के 6 साथियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि तीन गाड़ियों के काफिले में जा रहे अमृतपाल सिंह पर ये कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस ने दो गाड़ियां तो पकड़ ली, लेकिन अमृतपाल सिंह तीसरी गाड़ी में भागने में कामयाब रहा था। अब थोड़ी देर पहले अमृतपाल सिंह को नकोदर के पास से पुलिस ने हिरासत में लिया।

पंजाब के की हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की खबरों के बीच शनिवार को पंजाब के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं रविवार दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दी गईं। 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं। अमृतपाल सिंह के कम से कम छह साथियों को हिरासत में लिया गया है। अमृतपाल सिंह भाषणों के माध्यम से अलगाववादी प्रचार चला रहा है।


महतपुर के पास पुलिस ने घेरा-

मालूम हो कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ हेट स्पीच समेत तीन मामले दर्ज हैं, जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। भारी पुलिस फोर्स सुबह से अमृतपाल सिंह के काफिले का पीछा कर रही थी। वहीं जब काफिला महतपुर के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे घेर लिया और दो गाड़ियों में सवार उसके छह साथियों को हिरासत में ले लिया।

अमृतपाल सिंह के साथियों से भारी मात्रा में हथियार जब्त-

पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथियों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। अमृतपाल सिंह अपनी मर्सिडीज कार से फरार हो गया। अमृतपाल सिंह के साथी गुरिंदर सिंह पर पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही कार्रवाई की थी। गुरिंदर सिंह जब देश छोड़कर भागने की फिराक में था, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें - अजनाला में जबरदस्त तनाव, अमृतपाल सिंह के समर्थकों का थाने पर हमला, देखें Video

हथियार लाइसेंस की किए गए रद्द-

इससे पहले पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के नौ साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए थे। उन्हें कहा गया था कि जो हथियारों के लाइसेंस उन्हें दिए गए है वो आत्मरक्षा के लिए दिए गए थे. ना कि किसी की पर्सनल सुरक्षा के लिए।

मालूम हो कि वारिस पंजाब दे प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थक तलवार और हथियार लेकर गुरुवार को पुलिस से भिड़ गए और 24 घंटे के भीतर अपने कार्यकर्ता की रिहाई की मांग को लेकर पंजाब के अमृतसर जिले में पुलिस परिसर में जबरन घुस गए। विरोध के बीच छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें - CM भगवंत मान का अमृतपाल सिंह पर हमला, बोले- पाकिस्तान से आ रहा है पैसा

Story Loader