
Kerala Ragging Horror Case (AI Image)
Kerala Ragging Horror: केरल के एक मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों के गुट ने रैगिंग के नाम पर जूनियर स्टूडेंट्स के साथ क्रुरता की हदें पार कर दी। रैंगिंग का वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज ने आरोपी छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया है। वायरल वीडियो में दिख रहे सीनियर छात्रों को कॉलेज से निकाला जाएगा। राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जबकि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने पुलिस से 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज के थर्ड ईयर के 5 छात्रों को प्रथम वर्ष के छात्रों पर क्रूर हमले के आरोप में कल गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार छात्रों में राहुल राज, एनएस जीवा, एनपी विवेक, रिगिल जीत और सैमुअल जॉनसन शामिल हैं। वायरल वीडियो में सीनियर छात्र हंसते और अश्लील टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में देखा जा सकता हैं कि आरोपी सीनियर्स एक जूनियर छात्र को नंगा करके बेड से बांधकर उसके प्राइवेट पार्ट पर भारी वस्तु (डंबल) रख देते हैं गई है। साथ ही जूनियर छात्र के शरीर पर कंपास से भी वॉर भी करते हैं। जूनियर छात्रों ने आरोप लगाया कि यह घिनौनी रैगिंग करीब तीन महीने से चल रही है। पुलिस के अनुसार उन्होंने आरोप लगाया कि सीनियर्स रविवार को जूनियर्स से शराब खरीदने के लिए नियमित रूप से पैसे ऐंठते थे।
NHRC ने केरल कॉलेज में हुई घटना को नैतिक रूप से निंदनीय बताया है। NHRC ने कहा कि जूनियर छात्र ने उन्हें बताया कि सीनियर छात्रों (जो वायनाड, मलप्पुरम और कोट्टायम से हैं) ने जूनियर छात्रों को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया और उन्हें शारीरिक और मानसिक यातना दी। NHRC ने कहा, "कथित तौर पर एक छात्र को गर्दन पर चाकू से हमला करने की धमकी दी गई, जबकि अन्य को बांध दिया गया। उनके शरीर पर लोशन डाला गया और उन्हें कंपास से घायल किया गया। ये हरकतें न केवल नैतिक रूप से निंदनीय हैं, बल्कि अवैध भी हैं।"
कोट्टायम सरकारी नर्सिंग कॉलेज में कथित रैगिंग की घटना को लेकर ABVP कार्यकर्ताओं ने सरकारी नर्सिंग कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने ABVP कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए उन पानी की बौछार की। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) को नर्सिंग स्कूल से प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है। वीना जॉर्ज ने कहा, "रैगिंग उनके छात्रावास में हुई है। मैंने डीएमई से उच्च अधिकारियों की एक टीम भेजने को कहा, और वे अब संपर्क में हैं। नर्सिंग स्कूल ने पहले ही इन छात्रों को निलंबित कर दिया है।'
कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी UDF ने आरोप लगाया कि रैगिंग मामले के आरोपियों का वामपंथी छात्र संगठन SFI से संबंध है।विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI ) का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, "हर कोई जानता है कि वे SFI कार्यकर्ता हैं, फिर भी वे अब इससे इनकार कर रहे हैं।" जवाब में केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदु ने कहा कि कोट्टायम रैगिंग मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। SFI ने भी आरोपों का खंडन किया और आरोपियों के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार छात्रों पर रैगिंग निषेध अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
Published on:
14 Feb 2025 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
