22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raghav Chadha: ‘चुनाव लड़ने की उम्र 25 की जगह…’ राघव चड्ढा ने राज्यसभा में रखी ये बड़ी मांग 

Raghav Chadha In Rajya Sabha: आम आदम पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ‘आज जिस मसले पर मैं बोलना चाहता हूं, वो मेरे दिल के करीब है। हमारा युवा देश बुजुर्ग राजनेताओं से संचालित है [...]

2 min read
Google source verification
Raghav Chadha

Raghav Chadha

Raghav Chadha In Rajya Sabha: आम आदम पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को कहा, ‘आज जिस मसले पर मैं बोलना चाहता हूं, वो मेरे दिल के करीब है। जैसे-जैसे हमारा देश जवान हो रहा है, उसी अनुपात में चुने हुए प्रतिनिधि जवानी से दूर होते जा रहे हैं। हमारा युवा देश बुजुर्ग राजनेताओं से संचालित है। जबकि देश को युवा राजनेताओं की जरूरत है।’

‘भारत में 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से कम की’

राघव चड्ढा ने राजनीति में युवाओं की सहभागिता पर बोलते हुए कहा कि भारत दुनिया में सबसे युवा देश है। भारत में 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से कम की है। आधी आबादी 25 साल से कम आयु की है। क्या हमारे नेतागन या प्रतिनधित इतने युवा हैं? आपको यह जानकर अचंभा होगा कि पहली लोकसभा चुनी गई थी तो उस समय लोकसभा में 26 प्रतिशत लोग 40 साल से कम आयु के थे। 17वीं लोकसा में मात्र 12 प्रतिशत नेता 40 साल से कम आयु के थे। न्होंने कहा कि आज देश में राजनीति को बेकार प्रोफेशन माना जाता है। अभिभावक अपने बेटे को डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, अफसर, और खिलाड़ी तो बनाना चाहता हैं, लेकिन कोई अपने बच्चे को राजनेता नहीं बनाना चाहता।

'21 साल हो चुनाव लड़ने की उम्र'

राघव चड्ढा ने सुझाव देते हुए कहा कि देश में चुनाव लड़ने की उम्र 25 साल है। लोकसभा हो या विधानसभा आपके माध्यम से सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि सरकार उस उम्र को 25 से घटाकर 21 साल करे। 21 साल का युवा अगर चुनाव लड़ना चाहता हैं तो उसे इजाजत मिलनी चाहिए। जब देश में सरकार 18 साल के युवा चुन सकते हैं तो 21 साल में वो चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते?

ये भी पढ़ें: सर्विस चार्ज के नाम पर आम आदमी की जेब हुई ढीली, रिचार्ज प्लान और बैंकिंग से लेकर फूड डिलीवरी से जुड़ी सेवाएं हुई महंगी