27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की देशभक्ति पर उठाए सवाल तो बहन प्रियंका ने किया पलटवार, पीएम मोदी ने इसे बताया सबसे बड़ी फटकार

सुप्रीम कोर्ट के राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, वे तय नहीं करेंगे की कौन सच्चा भारतीय है। वहीं पीएम मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे सबसे बड़ी फटकार बताया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Aug 05, 2025

Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, PM Modi

सुप्रीम कोर्ट के राहुल गांधी को लेकर बयान पर बहन प्रियंका और पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया ( फोटो - एएनआई )

भारतीय सेना पर टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फटकार लगाई थी। देश की सर्वोच्च अदालत ने राहुल के बयान की निंदा करते हुए कहा था कि कोई भी सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा। कोर्ट के इस बयान के बाद जहां नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसे लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है वहीं अब उनकी बहन प्रियंका गांधी उनके बचाव में सामने आई है। प्रियंका ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, कोर्ट यह तय नहीं करेगा कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने भी एनडीए की बैठक के दौरान सुप्रीम कोर्ट के इस बयान का जिक्र करते हुए इसे सबसे बड़ी फटकार बताया है।

प्रियंका ने कही यह बात

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, माननीय न्यायधीशों के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए मैं यह कहना चाहती हूं कि वे यह तय नहीं करेंगे कि कौन सच्चा भारतीय है। प्रियंका ने आगे कहा, सरकार से सवाल करना विपक्ष के नेता का कर्तव्य है। मेरा भाई कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेगा, वह उनके प्रति उच्च सम्मान रखता है। इसका गलत मतलब निकाला गया है।

पीएम मोदी ने इसे बताया सबसे बड़ी फटकार

वहीं दूसरी तरफ आज एनडीए की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता का जश्न मनाया। सभा में आए पीएम मोदी का माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। इस बैठक में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सभी सांसद शामिल हुए। इस दौरान भाषण देते हुए पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के राहुल गांधी को दिए हुए बयान का भी जिक्र करते हुए कहा कि, सुप्रीम कोर्ट की इससे बड़ी फटकार हो ही नहीं सकती।

क्या है पूरा मामला

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिसंबर 2022 में राहुल गांधी ने एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि, लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछेंगे, लेकिन चीन ने 2000 वर्ग किमी भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है, 20 भारतीय सैनिक मार गिराए है और हमारे सैनिकों को अरुणाचल में पीटा जा रहा है, इसके बारे में कोई बात नहीं करेगा। राहुल के इस बयान को लेकर यूपी के रहने वाले उदय शंकर श्रीवास्तव ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और एक निचली अदालत ने राहुल के खिलाफ समन जारी किया था। इस समन को लेकर राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह बात कही।

क्या था कोर्ट का बयान

सेना पर की गई राहुल की विवादित टिप्पणी की आलोचना करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 4 अगस्त को कहा था कि, आप विपक्ष के नेता है, ये बाते आप संसद में क्यों नहीं करते। सोशल मीडिया की क्या जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल से पूछा था कि, आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किमी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। क्या आप वहां थे क्या आपके पास इसका कोई प्रमाण है। कोर्ट ने राहुल से कहा था कि, अगर आप सच्चे भारतीय है तो आप इस तरह की बातें नहीं कर सकते है।