21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमारे 150 सांसदों को बाहर फेंक दिया…, उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को रिकॉर्ड किए जाने पर बोले राहुल गांधी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की मिमिक्री का वीडियो बनाने पर राहुल गांधी पर सवाल उठाया जा रहा है। अब उन्होंने ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
rahul_gandhi_on_amit_shah.jpg

तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री किए जाने के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने बताया कि उन्होंने जो वीडियो रिकॉर्ड किया, वह अभी भी उनके फोन में है। इसके साथ ही, विपक्षी सांसदों को सदन से सस्पेंड किए जाने को लेकर उन्होंने मीडिया पर निशाना साधा और कहा कि 150 सांसदों को बाहर फेंक दिया गया, लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है।

क्या बोले राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा, ''वहां पर सांसद बैठे थे और मैंने उनका वीडियो लिया। मेरा वीडिया फोन में है। हमारे 150 सांसदों को बाहर फेंक दिया। उसके बारे में मीडिया में कोई चर्चा नहीं हो रही है। अडानी, राफेल पर कोई बात नहीं हो रही है। बेरोजगारी और महंगाई भी मुद्दा नहीं है। हमारे सांसद दुखी हैं और बाहर बैठे हैं। लेकिन आप तो मिमिक्री की बात कर रहे हैं।"

इस वजह से मचा है घमासान

संसद में 13 दिसंबर को हुई सुरक्षा सेंधमारी मामले में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर पिछले कई दिनों से राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे थे। तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने के मामले में विपक्षी पार्टियों के टोटल 143 सांसदों को सत्र से निलंबित कर दिया गया।

इसी निलंबन के विरोध में संसद परिसर में सभी विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिस दौरान कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की। उनकी मिमिक्री को देखकर वहां मौजूद कई सांसद हंसते हुए दिखाई दिए, जबकि कांग्रेस एमपी राहुल गांधी फोन निकाल कर मिमिक्री का वीडियो बनाते दिखे।