
लंबे अरसे बाद कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज अपने चचेरे भाई और बीजेपी सांसद वरुण गांधी से मुलाकात की। चुनावी माहौल में दोनों भाइयों की मुलाकात के कारण कयासों का दौर शुरू हो गया है। मिली खबर के मुताबिक आज मंगलवार को केदारनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान दोनों के बीच मुलाकात हुई है। इस दौरान दोनों ने कुछ देर तक एक दूसरे से बातचीत की। आम तौर पर राहुल और वरुण बहुत ही कम सार्वजनिक रूप से मिलते हैं। देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले दोनों चचेरे भाइयों की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
राहुल की नजर पड़ी
राहुल जब केदारनाथ से निकलक्र हेलीपैड की ओर बढ़ रहे थे। तभी उनकी नजर बीकेटीसी के वेटिंग रूम के बाहर खड़े वरुण गांधी पर पड़ी। राहुल ने फिर वरुण से मुलाकात की। पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी भी केदारनाथ में अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे थे। बता दें कि इन दोनों नेताओं के बीच की ये मुलाकात कुछ सेकेंड की ही रही।
अनुसूइया को देख खुश हुए राहुल
बताया जा रहा है कि चंद सेकेंडो ये मुलाकात गर्मजोशी भरी थी। दोनों एक दूसरे से मुस्कुराते हुए। लेकिन राहुल गांधी सबसे ज्यादा खुश वरुण की बेटी अनुसूइया से मिलकर हुए।
Published on:
07 Nov 2023 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
