
पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों की गहमा गहमी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए रविवार को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे जहां वह भव्य आरती में भी शामिल हुए। कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी दिन में हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे और विधि विधान से बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना कर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए।
मंदिर के सेवा कार्यों में भी हुए शामिल
उन्होंने बताया कि शाम को श्री गांधी बाबा की भव्य सांध्य आरती में शामिल हुए और आरती पूरी होने तक बाबा का ध्यान करते रहे। आरती पूरी होने के बाद वह मंदिर सेवा के कार्यों में भी शामिल हुए। वहीं, राहुल गांधी सोमवार को केदारनाथ में विश्राम कर बाबा की पूजा अर्चना करेंगे और आरती में शामिल होंगे।
कैलाश मानसरोवर की भी यात्रा कर चुके हैं राहुल
बता दें राहुल गांधी इससे पहले गौरीकुंड से केदार धाम की 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं। वह कैलाश मानसरोवर जाकर भी भगवान शिव के दर्शन कर चुके हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने उज्जैन में महाकाल के दर्शन के साथ ही कई मंदिरों में दर्शन किए। केदारनाथ यात्रा को भी भारत जोड़ो यात्रा की आध्यात्मिक यात्रा माना जा रहा है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार राहुल मंगलवार को बाबा केदार के दर्शन के बाद वापस लौटेंगे।
Published on:
05 Nov 2023 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
