3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rahul Gandhi: मैकेनिक की दुकान पर पहुंचकर अचानक बाइक रिपेयर करने लगे राहुल गांधी, तस्वीरों ने मचाया तहलका

Rahul Gandhi : भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी दिल्ली के करोलबाग इलाके में पहुंचे, जहां उन्होने एक वर्कशाॅप पर पहुंचकर बाइक मैकेनिक से बातचीत की। इसके बाद बाइक रिपेयरिंग की टेक्नीक सीखी। कांग्रेस ने राहुल गांधी की फोटो को शेयर किया है।  

2 min read
Google source verification
rahul_gandhi_visit_motorcycle_mechanic_shop_in_delhi_karol_bagh_repairing_bike_with_screwdriver_pictures_goes_viral.jpg

Rahul Gandhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने जब से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है, उसके बाद से ही वह आम लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। बीते दिनों मंगलवार को राहुल दिल्ली के करोलबाग में एक मैकेनिक की वर्कशाॅप का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाइक मैकेनिक्स के साथ काफी देर तक बातचीत की। साथ ही बाइक को ठीक करना भी सीखा। इसके साथ ही उन्होंने पेचकस लेकर खुद बाइक रिपेयर भी की। हाथ में पेचकस लिए राहुल गांधी की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं।

कपड़ों पर लगी ग्रीस हमारा गौरव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया, ये हाथ भारत का निर्माण करते हैं। इन कपड़ों पर लगी ग्रीस हमारा गौरव और स्वाभिमान है। केवल एक जननायक ही इन्हें प्रोत्साहित करने का काम कर सकता है। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।


कांग्रेस ने शेयर की पोस्ट

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि राहुल वर्कशॉप पर खुद हाथ में पेचकस लेकर बाइक रिपेयर भी कर रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों को कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं। इन कपड़ों पर लगी कालिख, हमारी खुद्दारी और शान हैं। ऐसे हाथों को हौसला देने का काम, एक जननायक ही करता है। दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ राहुल गांधी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा जारी

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही राहुल गांधी आम लोगों से मुलाकात और बातचीत करते अक्सर नजर आ जाते हैं। इससे पहले उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात की थी और दिल्ली से चंडीगढ़ तक की यात्रा ट्रक से ही की थी। कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते देखे गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

यह भी पढ़े - नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण ने की सगाई, जानें कौन हैं सिद्धू परिवार की होने वाली बहूरानी

यह भी पढ़े - शनिवार से अमरनाथ यात्रा शुरू, इस बार गुफा के पास ITBP की तैनाती, जानें कैसे हैं सुरक्षा के इंतजाम