
Rahul Gandhi will sleep in a container, travel 3570 km in 150 days, know which routes will pass through 'Bharat Jodo Yatra'
कांग्रेस पार्टी आज कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा'शुरू कर रही है। यह यात्रा 105 दिनों में 12 राज्यों व 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी, जिसके तहत लगभग 3,500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी 150 दिनों तक 'भारत जोड़ो यात्रा' के तहत 3,500 किलोमीटर का सफर करेंगे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान 150 दिनों तक राहुल गांधी सहित अन्य नेता कहां व कैसे रहेंगे? रात को सोएंगे कहां और खाना कहां खाएंगे?
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान किसी भी होटल में नहीं रुकेंगे। वह पूरी यात्रा के दौरान अन्य नेताओं के साथ कंटेनर में रुकेंगे और कंटेनर में ही सोएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस पार्टी की ओर से ऐसे 50 से 60 कंटेनर तैयार कराए गए हैं, जिसमें सोने के लिए बेड, टॉयलेट व कुछ में एसी की सुविधा भी मौजूद है। इसके साथ ही 'भारत जोड़ो यात्रा' में साथ जाने वाले नेताओं को बताया गया है कि कपड़े धोने की सुविधा तीन दिन में एक बार ही मिल सकेगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए 117 नेताओं की अस्थायी लिस्ट तैयार हुई है, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ रहेंगे। इस अस्थायी लिस्ट में कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा, पूर्व पंजाब के मंत्री विजय इंदर सिंगला, केशव चंद्र यादव, उत्तराखंड कांग्रेस के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया सहित अन्य नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही महिला कार्यकर्ताओं के नामों को भी शामिल किया गया है, जो यात्रा में शामिल होंगी।
यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में अभी शामिल होगे कांग्रेस नेता आनंद शर्मा
राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं के रुकने के लिए तैयार कंटेरनों को ट्रकों पर रखा गया है। ये सभी कंटेनर 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान नेताओं के साथ-साथ नहीं चलेंगे बल्कि पहले से रुकने के निर्धारित स्थानों पर ये पहुंच जाया करेंगे।
कांग्रेस की ओर से दावा किया गया है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर पूरे भारत में उनके कार्यकर्ताओं बहुत ही उत्साह में हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि जिन राज्यों से यात्रा नहीं गुजर रही है वहां के भी लोग इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के द्वारा की गई अब तक की सबसे लंबी यात्रा है, जो भारत की राजनीति के इतिहार में महत्वपूर्ण मोड़ है।
'भारत जोड़ो यात्रा' से पहले राहुल ने भावानात्मक ट्वीट करते हुए कहा कि नफरत और बंटवारे की राजनीति में मैंने अपने पिता को खो दिया। मैं अपने प्यारे देश को भी इसमें नहीं खोऊंगा। प्यार नफरत को जीत लेगा, आशा डर को हरा देगी। हम सब मिलकर इसे मात देंगे।
यह भी पढ़ें: नए-नए मुल्ला हैं हिमंत बिस्वा सरमा, नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम के मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
Updated on:
07 Sept 2022 03:31 pm
Published on:
07 Sept 2022 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
