27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में रेलवे इंजीनियर की कार में मिला शव, CCTV से खुला सनसनीखेज राज़

दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर एक 28 वर्षीय युवक की कार में दम घुटने से मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि युवक भीड़ से बचने के लिए कार में घुसा था, जिसे अनजाने में लॉक कर दिया गया था।

2 min read
Google source verification

उमा औऱ बिलाल दो साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे, PC- Patrika

दिल्ली के व्यस्त आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनससनी फैला दी है। यहां एक रेलवे इंजीनियर की अनलॉक कार में बिहार के 28 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक की मौत दम घुटने से हुई, जो कार के अंदर फंस जाने के कारण बनी। सीसीटीवी फुटेज ने इस घटना का पूरा राज खोल दिया है, जो बेहद चौंकाने वाला है।

क्या है पूरा मामला?

घटना 31 अक्टूबर को घटी, जब बिहार के पूर्णिया जिले के बकरा गांव निवासी जावेद आनंद विहार स्टेशन पर बिहार लौटने के लिए पहुंचा था। जावेद पेशे से राजमिस्त्री (मजदूर) था और करीब पांच महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। बिहार विधानसभा चुनाव में उसके गांव में 11 नवंबर को वोटिंग थी, इसलिए वह वोट डालने घर लौट रहा था।

स्टेशन की भीड़ से बचने के लिए कार में गया युवक

पुलिस के अनुसार, रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) गुरु प्रताप ने सुबह करीब 10:49 बजे अपनी कार को स्टेशन के पास पार्क किया और बिना ताला लगाए ऑफिस चले गए। लगभग आधे घंटे बाद, सुबह 11:22 बजे, जावेद स्टेशन की भीड़ से बचने के इरादे से कार के अंदर घुस गया और पिछली सीट पर आराम से बैठ गया। उस वक्त कार का ताला बंद नहीं था, इसलिए वह अंदर घुसने में सफल रहा।

सीसीटीवी फुटेज आई सामने

दोपहर करीब 1:50 बजे इंजीनियर का एक कर्मचारी कार से लंचबॉक्स लेने आया। अनजाने में उसने कार लॉक कर दी, बिना यह जाने कि अंदर कोई मौजूद है। इसके बाद जावेद कार में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि दोपहर 1:54 से 3:13 बजे तक वह बेचैनी से हिलता-डुलता रहा और दरवाजे खोलने की नाकाम कोशिश करता रहा। लेकिन बाहर किसी को उसकी हलचल का अंदाजा नहीं हुआ।

शरीर में कोई चोट के निशान नहीं

शाम करीब 5:34 बजे जब इंजीनियर गुरु प्रताप कार लौटे, तो उन्होंने पिछली सीट पर जावेद को बेहोश पड़ा देखा। घबरा गए इंजीनियर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 7:30 बजे मौके पर पहुंची जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) ने शव बरामद किया। जावेद के पास से उसका बैग, मोबाइल फोन और कपड़े मिले, लेकिन शरीर पर कोई चोट या हिंसा के निशान नहीं थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुले राज़

जीटीबी अस्पताल में कराए गए पोस्टमॉर्टम में डॉक्टरों ने पुष्टि की कि जावेद की मौत दम घुटने (सफोकेशन) से हुई। कार में हवा की कमी और गर्मी के कारण वह कुछ घंटों में बेहोश हो गया और अंततः जान से हाथ धो बैठा। पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल कोई आपराधिक साजिश का पता नहीं चला है।

पुलिस का बयान

आनंद विहार जीआरपी थाने के एक अधिकारी ने बताया, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा लगता है। जावेद स्टेशन पर भीड़ से परेशान होकर कार में शरण लेने की कोशिश में फंस गया। कर्मचारी को अंदर किसी के होने का किंचित अंदेशा भी नहीं था।" पुलिस ने लोगों से अपील की है कि स्टेशन क्षेत्र में वाहन पार्क करते समय ताला अवश्य लगाएं और अजनबियों को वाहनों में घुसने से रोकें।