
देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। कई राज्यों में बादल फटने और भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई। केरल के वायनाड में आई तबाही को छोड़कर देश के 7 राज्यों में बारिश के कारण हुए हादसों में 32 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लापता है। राजधानी दिल्ली में भारी बारिश का दौर जारी है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मानसूनी बारिश के दूसरे चरण का दौर काफी खतरनाक साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है।
हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात चार जगह बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। प्रदेश के निरमंड में दो जगह, कुल्लू के मलाणा, मंडी जिले के थलटूखोड़ व चंबा जिले में बादल फटे हैं। इससे कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके बाद करीब 52 लोग लापता बताए जाते हैं। चार शव बरामद हुए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत कार्यों में जुटी हुई है।
वहीं उत्तराखंड के केदारनाथ में बुधवार रात बादल फटने से चारधाम यात्रा मार्ग में फंसे यात्रियों का गुरुवार को रेस्क्यू किया गया है। गौरीकुंड और सोनप्रयाग में फंसे लोगों को हेलिकॉप्टर से निकाला गया। बारिश के कारण यात्रा मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया है। टिहरी गढ़वाल के घनसाली में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई। राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।
दिल्ली और एनसीआर में बुधवार को देर रात तक जारी बारिश के बाद हुए अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई। गाजीपुर में एक नाले में बहने से मां-बेटे की मौत हो गई। गुरुग्राम के इफको चौक में पानी में बिजली का तार टूट कर गिर गया। इससे तीन लोगों की मौत हो गई। राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा। जयपुर में एक इमारत के बेसमेंट में पानी भरने से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश-4
उत्तराखंड-10
दिल्ली-5
उत्तर प्रदेश-2
हरियाणा-3
बिहार-5
राजस्थान-3
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बाड्रा गुरुवार को वायनाड पहुंचे। उन्होंने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र चूरलमाला और मेप्पाडी का दौरा किया और हालात की जानकारी ली। उन्होंने राहित शिविरों का भी दौरा किया और प्रभावित लोगों को मदद का आश्वासन दिया। वायनाड में आई प्राकृतिक आपदा में अभी तक 291 लोगों की मौत हो गई वहीं 200 से अधिक लापता हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कहा है कि अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। आइएमडी के मुताबिक अगस्त के अंत तक ला नीना के अनुकूल परिस्थितियां विकसित होने की संभावना है। ऐसे में औसत से 106 प्रतिशत बारिश हो सकती है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है।
आइएमडी के मुताबिक देश में 1 जून से अब तक 453.8 मिमी सामान्य बारिश दर्ज की गई है, जो कि दो प्रतिशत अधिक है। जून और जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश हुई। आइएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि देश के 10 राज्यों में सामान्य से कम बारिश हुई।
Updated on:
01 Aug 2024 09:21 pm
Published on:
01 Aug 2024 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
