24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, दिल्ली में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, AQI ‘खराब

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने देश के पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। वहीं, राजधानी दिल्ली में वायु गुणवक्ता का स्तर खराब से नीचे पहुंच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rain and snowfall alert

Weather forecast heavy rain: मार्च महीने की शुरुआत से ही मौसम गर्म होने लगा है। वहीं, पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम ठंडा बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, देश के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

हिमखंड खतरा

बता दें कि केदारनाथ धाम में 5 फीट से ज्यादा मोटी बर्फ की परत जमी हुई है, जिसे हटाने का काम चल रहा है। लेकिन यहां हिमखंड खिसकने का भी खतरा बना हुआ है जिसके चलते बर्फ हटाने का कार्य चुनौतियों से भरा हुआ है।

इन राज्यों में भी होगी बारिश

इसके अलावा आईएमडी ने कहा कि पंजाब में 12 और 13 मार्च को, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 मार्च को छिटपुट बारिश के आसार हैं।