27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन राज्यों में कोहरे का कहर, सड़कों पर चलना हुआ भारी, जानें कब मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया अपड़ेट

weather news: कई राज्यों में भारी कोहरे की वजह विजविलिटी बहुत कम हो गई है। लोगों को सड़कों पर सफर करते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि धुंध की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
weather update

Weather forecast राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत राज्यों में ठंड और कोहरे का असर बढ़ने लगा है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा आईएमडी ने 30 दिसंबर से एक 2 जनवरी के बीच कई राज्यों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी और घना कोहरा अगले 7 दिनों तक बरकारार रहने वाला है।

नए साल के साथ बढ़ेगी ठंड

उत्‍तर प्रदेश में कोहरे के कारण बुधवार तक 6 लोगों की जान जा चुकी है, जो सड़क हादसों में हुई हैं। हरियाणा में भी रोहतक-सोनीपत हाइव पर हुई दो बसों की टक्कर में 14 लोगों जख्मी हो गए हैं। उत्‍तर भारत में सर्द हवा और ठंडक का अनुभव हो रहा है। IMD ने बताया है कि नए साल के साथ इस इलाके में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 1 जनवरी से शुरू हो रहा है विंटर वेकेशन, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल- कॉलेज


यहां होगी बारिश और ओलावृष्टि

इसके अलावा, तटीय तमिलनाडु और उत्तर-पश्चिम व इससे सटे मध्य भारत में 30 दिसंबर 2023 से 02 जनवरी 2024 के दौरान बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने आगामी रविवार को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में ओलावृष्टि होने की भविष्यवाणी की है।
यह भी पढ़ें: मुंबई से पैदल चलकर अयोध्या पहुंचेंगी शबनम, 1,425 किलोमीटर का तय करेंगी सफर