राष्ट्रीय

राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, सोनम रघुवंशी ने राज कुशवाह के साथ रिश्ते पर किया सनसनीखेज खुलासा

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में सोनम ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह और राज कुशवाह प्रेम संबंध में थे।

2 min read
Jun 25, 2025
राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा (ANI, पत्रिका)

Honeymoon Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। मेघालय पुलिस की जांच में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (Raj Kushwaha) के साथ अपने रिश्ते का सच कबूल किया है। सोनम ने खुलासा किया कि उनके और राज कुशवाह के बीच प्रेम संबंध थे, और वे दोनों राजा रघुवंशी को अपनी जिंदगी से "हटाना" चाहते थे। इस बयान ने मामले को और जटिल कर दिया है, जिससे जांच में नई परतें उजागर हो रही हैं।

क्या है पूरा मामला?

29 वर्षीय राजा रघुवंशी, जो इंदौर के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे, की 23 मई 2025 को मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य आरोपियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सोनम, राज कुशवाह, और सुपारी किलर शामिल हैं।

सोनम का सनसनीखेज खुलासा

मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह और राज कुशवाह प्रेम संबंध में थे। ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि सोनम ने कहा, "हमें किसी को अपनी जिंदगी से बाहर करना था," जिससे उनका इशारा राजा रघुवंशी की ओर था। सोनम ने यह भी कबूल किया कि उसने राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। यह साजिश शादी से पहले ही शुरू हो गई थी, और राज कुशवाह ने इसके लिए मल्टीलेवल प्लानिंग की थी।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ पर्दाफाश

जांच में एक सीसीटीवी फुटेज ने मामले को और पुख्ता किया, जिसमें राज कुशवाह राजा के अंतिम संस्कार में शामिल नजर आया। वह राजा के पिता को सांत्वना देता दिखा और कफन लेकर मौजूद था, जिससे उसकी साजिश में गहरी संलिप्तता का पता चलता है। पुलिस का मानना है कि राज कुशवाह ने यह सब एक सोची-समझी स्क्रिप्ट के तहत किया ताकि किसी को शक न हो।

संजय वर्मा की फर्जी पहचान

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सोनम ने अपनी शादी से पहले "संजय वर्मा" नाम के व्यक्ति से 100 से अधिक बार फोन पर बात की थी। बाद में पता चला कि यह संजय वर्मा कोई और नहीं, बल्कि राज कुशवाह ही था, जिसने अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी नाम का इस्तेमाल किया। यह खुलासा इस साजिश की गहराई को दर्शाता है।

नार्को टेस्ट की मांग

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया है कि सोनम और राज कुशवाह केवल मोहरे हैं, और असली साजिशकर्ता अभी सामने नहीं आए हैं। परिवार ने सोनम और राज का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। वहीं, मेघालय और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त जांच में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

नए किरदारों की एंट्री

मामले में हाल ही में लोकेंद्र सिंह तोमर, प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, और सिक्योरिटी गार्ड बलवीर की गिरफ्तारी हुई है, जिन पर सबूत छिपाने और सोनम को पनाह देने का आरोप है। इसके अलावा, सोनम की करीबी दोस्त "अलका" का नाम भी सामने आया है, जिससे जांच में नया सस्पेंस पैदा हो गया है।

Published on:
25 Jun 2025 09:18 am
Also Read
View All

अगली खबर