27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनम के 3 मोबाइल के लिए पुलिस चला रही सर्च अभियान, ये की थी आखिरी चूक

सोनम ने गिरफ्तारी के बाद अभी तक यह नहीं बताया कि उसके फोन का क्या हुआ है। पुलिस अभी भी सोनम से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jun 18, 2025

sonam raghuwanshi

राजा रघुवंशी मर्डरकेस (ANI)

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है। इस मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे है। इसी बीच सामने आया है कि राजा और सोनम के पास चार मोबाइल थे। हालांकि राजा की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके फोन को तोड़ दिया था और फेंक दिया था। सोनम के तीन मोबाइल फोन अभी भी गायब है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

इंदौर पहुंचने पर सोनम ने सिम की चालू

सोमन रघुवंशी ने इंदौर पहुंचने के बाद अपनी सिम चालू की और WhatsApp मैसेज चेक करने के लिए अपना डेटा ऑन किया। पुलिस के मुताबिक सोनम ने इस दौरान तीन मोबाइल फोन में से एक का उपयोग किया। 

पुलिस चला रही सर्च अभियान

हालांकि सोनम ने गिरफ्तारी के बाद अभी तक यह नहीं बताया कि उसके फोन का क्या हुआ है। पुलिस अभी भी सोनम से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस द्वारा तीनों फोन की तलाश में यूपी और एमपी के कई जिलों में सर्च अभियान चलाया है।

क्राइम सीन का कराया रीक्रिएशन

बता दें कि मंगलवार को मेघालय रपुलिस ने सोमन और अन्य आरोपियों से क्राइम सीन का रीक्रिएशन कराया। पुलिस ने बताया कि राजा रघुवंशी को सोनम द्वारा किराए पर तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर ने मारा था।

दो चाकू का किया गया इस्तेमाल

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा, "हम उस स्थान पर गए जहां हत्या हुई थी और हमने पता लगाया कि प्रत्येक व्यक्ति की स्थिति क्या थी और उन्होंने उस पर कैसे हमला किया। उन्होंने कहा कि उनके पास दो अलग-अलग चाकू थे और दोनों का इस्तेमाल किया गया था। हम दूसरे चाकू की तलाश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Crime: झारखंड में भी सामने आया सोनम रघुवंशी जैसा मामला, शादी के इतने दिन बाद ही पति को उतारा मौत के घाट

2 जून को राजा का मिला था शव

2 जून को राजा रशुवंशी का मेघायल के पूर्वी खासी हिल्स जिले में वेई सवाडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक गहरी खाई में शव मिला था। राजा का शव मिलने के कुछ दिन बाद ही सोनम ने 7 जून को यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।