18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान घायल, ड्रोन और खोजी कुत्तों के साथ तलाशी अभियान जारी

Terrorists in Rajouri: रविवार रात को राजौरी के घने जंगलों में तीन दहशतगर्दों के होने की सूचना के बाद सेना ने सर्च अभियान चलाया है। इस ऑपरेशन तीन जवान घायल हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Terrorists in Rajouri

Terrorists in Rajouri

जम्मू - कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों को तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। जिसके बाद बीते 24 घंटों से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। राजौरी के कालाकोट के सूम में घने जंगल और गुफाओं के कारण सेना को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार की देर शाम दहशतगर्दों और सेना के जवानों के मुठभेड़ भी हुई, जिसमें 9 पैरा कमांडो स्पेशल यूनिट के 3 जवानों को चोट आई है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। सेना इस तलाशी अभियान में खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद ले रही है।

रविवार रात से ही सीआरपीएफ और जम्मू - कश्मीर के आला अधिकारी पूरे ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अनंतनाग के कोकेरनाग में सेना और आतंकियों के बीच कई दिनों तक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना के एक कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डिप्टी एसपी शहीद हो गए थे। सेना ने इन वीर जवानों का बदला लेते हुए ट्रेंड आतंकी उजैर समेत दो को मार गिराया था। इसी कड़ी में सेना ने पूरी घाटी में तलाशी अभियान चला रही है।

खोजी कुत्तों और ड्रोन की ली जा रही मदद

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजौरी से लगभग 50 किलोमीटर दूर कालाकोट के वनीय इलाकों में सेना ड्रेन की मदद से तीन दहशतगर्दों को देखा था, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सेना सर्च ऑपरेशन चलाया। घने जंगल और गुफाएं होने के कारण सेना ने खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद ले रही है।