
शुक्रवार को राज्यसभा में स्पीकर जगदीश धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चढ्ढा को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि मुंह से बोलिए…हाथ से इशारा मत करिए…नहीं तो आप डांस करने लगेंगी। दरअसल, संदन में आज बुधवार को लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पूरा विपक्ष हंगामा और इस विषय पर चर्चा के लिए पूर्वनिर्धारित कामकाज को निलंबित करने की मांग कर रहा था। लेकिन धनखड़ ने नोटिस को मंजूर नहीं किया और शून्य काल के साथ आगे बढ़ गए। इसी दौरान आप सांसद ने हाथ का इशारा करते हुए सवाल पूछने की मांग की जिस पर स्पीकर ने उन्हें फटकार लगा दी।
[typography_font:14pt;" >पहले हो चुके हैं सस्पेंड
बता दें कि चड्ढा को इस साल अगस्त में संसद के मानसून सत्र के दौरान मीडिया के सामने "भ्रामक" तथ्य पेश करने के लिए सदन से सस्पेंड कर दिया गया था। राज्यसभा ने 4 दिसंबर को एक प्रस्ताव के जरिए उनका सस्पेंशन रद्द किया और उन्हें कार्यवाही में शामिल होने की इजाजत दी।
विस्तृत बयान की मांग
गौरतलब है कि राज्यसभा में आज विपक्षी सासंदों ने सुरक्षा में चूक मामले को लेकर पीएम मोदी या गृहमंत्री अमित शाह से विस्तृत बयान की मांग की। जिसकी वजह से सदन का कामकाज बाधित रहा। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था। उन्होंने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सदन के नेता पीयूष गोयल और अन्य सांसदों को अपने कक्ष में मिलने के लिए बुलाया।
यह भी पढ़ें: लोकसभा में घुसपैठ के लिए बनाए गए थे दो प्लान, मास्टरमाइंड ललित ने खुद किया Plan A और B का खुलासा
Updated on:
15 Dec 2023 08:43 pm
Published on:
15 Dec 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
