
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले झारखंड से महौल बिगाड़ने का मामला सामने आया है। यहां के स्कूल के अंदर स्थित मंदिर में भगवान राम समेत कई देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ी गई है। घटना के बाद इलाके में हिंदू संगठनों के बीच गुस्सा व्यापत है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
भगवान राम समेत कई देवी दवताओं की मूर्तियां खंडित
दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची के डीएवी स्कूल के अंदर स्थित में रविवार रात को कुछ अज्ञात लोगों ने भगवान राम और हनुमान जी समेत कई देवी देवाताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया। सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो वहां मूर्तियों को देखकर हैरान रह गए।
जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि जानकारी के बाद मौके पर पुलिस ने अज्ञात लोगों केखिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। इसके अलावा पुलिस ने फॉरेंसिंक टीम को बुलाकर कई सैपल भी कलेक्ट किए हैं। वहीं मंदिर के पुजारी का कहना है कि अगर ये चोरी की मामला होता तो आरोपी मूर्तियों को क्यों तोड़ते? मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Updated on:
08 Jan 2024 08:58 pm
Published on:
08 Jan 2024 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
