
BJP MP Ramesh Bidhuri and BSP MP Danish Ali
संसद के विशेषसत्र के दौरान सदन में बहुजन समाज पार्टी के सासंद दानिश अली को आतंकवादी कहने वाले मामले में भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी को आज अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। लेकिन भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने नहीं पेश हुए। उन्होंने समिति के सामने नहीं पेश होनी की वजह पहले से निर्धारित कार्यक्रमों को बताया है। बता दें कि रमेश बिधूड़ी आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं। उन्हे भाजपा ने राजस्थान के टोंक जिले का इंचार्ज बनाया है।
ओम बिरला को कई सांसदों ने दी थी लिखित शिकायत
बता दें कि इस मामले के बाद विरोधी दलों के कई सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। भाजपा की तरफ से तो जेपी नड्डा के निर्देश पर बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे 15 दिनों में जवाब मांगा हुआ था।
Updated on:
10 Oct 2023 02:32 pm
Published on:
10 Oct 2023 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
