9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ED ने कांग्रेस विधायक पर कसा शिकंजा, 1392 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी केस में 5 शहरों में रेड

Bank Fraud Case: CBI ने बैंक धोखाधड़ी केस में अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड कंपनी और उसके मालिक मोहिंदर अग्रवाल एवं गौरव अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज की है।

2 min read
Google source verification
Rao Dan Singh

Rao Dan Singh

Allied Strips Limited Bank Fraud Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज 18 जुलाई को 1392 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला केस में दिल्ली समेत पांच शहरों में छापेमारी की है। ED की टीम ने दिल्ली, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, महेंद्रगढ़ और जमशेदपुर में 15 लोकेशन पर रेड मारी है। बता दें कि बैंक घोटाले में ये छापेमारी महेंद्रगढ़ के कांग्रेस विधायक रावदान सिंह और उनके परिवार व अन्य लोगों के खिलाफ की जा रही है। इस बैंक धोखाधड़ी की जांच का जिम्मा ED के साथ CBI को भी सौंपा गया है। विधायक रावदान सिंह और उनके परिवार से जुड़ी मेसर्स अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड नाम की एक कंपनी के जरिये 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया। इसे कभी वापस नहीं लौटाया। CBI ने इस मामले में कंपनी और उसके प्रमोटर्स मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। ED ने इस मामले में अलग से प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी PMLA के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू की।

रावदान सिंह लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं

ED की टीम महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह के आवास पर सुबह-सुबह छापेमारी के लिए पहुंची। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को भी ED की टीम के साथ देखा गया। बता दें कि रावदान सिंह को भूपेंद्र सिंह हुड्डाका करीबी माना जाता है। कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान भिवानी सीट से टिकट भी दिया था, लेकिन उन्हें BJP उम्मीदवार धर्मवीर सिंह के हाथों हार मिली।

हरियाणा चुनाव के लिए कसी कमर

रावदान सिंह हरियाणा के बड़े शिक्षा संस्थान के मालिक भी हैं। हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसके लिए सभी दलों ने कमर कसना शुरू कर दी है। मुकाबले में कांग्रेस मजबूत नजर आ रही है, लेकिन MLA रावदान सिंह के जरिए किए गए बैंक धोखाधड़ी का मुद्दा गरमा सकता है। BJP इस मुद्दे को पूरी तरह से भुनाने की कोशिश करेगी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कांग्रेस को घेरने का प्रयास करेगी।