23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED की रेड के बाद ममता बनर्जी के मंत्री का आया बयान, कार्रवाई को बताया ‘राजनीतिक साजिश’

ED raid in West Bengal: प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद पहली बार टीएमसी नेता रथिन घोष बयान दिया है। उन्होंने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rathin Ghosh

Rathin Ghosh

ED raid in West Bengal: पश्चिम बंगाल के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री और TMC नेता रथिन घोष का प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद पहली बार बड़ा बयान आया है। उन्होंने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है। बता दें कि गुरुवार को रथिन घोष के उत्तर चौबीस परगना स्थित आवास सहित 13 जगहों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी की थी। उनपर यह कार्रवाई नगरपालिका भर्ती मामले की गई थी।


[typography_font:14pt]OMR शीट में फेरबदल का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक, नगर पालिकाओं में भर्ती के लिए एक प्रआइवेट कंपनी एबीएस इन्फोजोन प्राइवेट लिमिटेड को प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट की छपाई के साथ ही रिजल्ट तैयार करने और मेरिट लिस्ट बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि OMR शीट फेरबदल किए गए थे। इसके अलावा पैसे के बदले अवैध नियुक्तियों में मदद की गई।

[typography_font:14pt;" >सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी बंगाल सरकार

बता दें कि कोलकाता हाईकोर्ट ने इस केस में CBI जांच के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन शीर्ष न्यायालय ने सीबीआई जांच को रद्द करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें: सिक्किम पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, सुरंगों में फंसे हैं लोग , 18 की मौत 120 से लापता