
7 मार्च को पेटीएम अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है।
rbi Action: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की दिग्गज वित्तीय तकनीक कंपनी पेटीएम पर कड़ी कार्रवाई की है। आरबीआई ने तत्काल प्रभाव से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर नए ग्राहक जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आरबीआई ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि पेटीएम लगातार कई नियमों का उल्लघंन करता आ रहा था। इस बात का खुलासा ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है। इसके साथ ही पेटीएम के वित्तीय नियमों के उल्लंघन के खिलाफ जांच की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
यह होगा असर
इसका असर यह होगा कि अब कोई भी ग्राहक अपने पेटीएम खाते में पैसा जमा नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं कोई वॉलेट, फास्टटैग, मेट्रो कार्ड और एनसीएमसी कार्ड को भी टॉपअप नहीं कर पाएंगे। आरबीआई ने फिलहाल पेटीएम से पैसा निकालने की अनुमति दी है।
कोई जमा अब मान्य नहीं
आरबीआई ने साफ कहा है कि 29 फरवरी के बाद कोई ग्राहक पेटीएम के खाते में पैसा नहीं जमा कराए। किसी भी तरह से पेटीएम में पैसा जमा करना मान्य नहीं होगा। यह पैसा फिर चाहे किसी भी माध्यम वॉलेट, फास्टटैग या किसी भी अन्य प्रीपेड सिस्टम से लिया गया हो।
Updated on:
31 Jan 2024 06:23 pm
Published on:
31 Jan 2024 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
