29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेटीएम में अब न जमा करें पैसा, आरबीआई ने लगाया लेनदेन पर प्रतिबंध

Paytm Payments Bank : भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पर नए ग्राहक बनाने और पैसा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। 29 फरवरी तक इससे पैसा निकाला जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
paytm_lite_2.jpg

7 मार्च को पेटीएम अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है।

rbi Action: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की दिग्गज वित्तीय तकनीक कंपनी पेटीएम पर कड़ी कार्रवाई की है। आरबीआई ने तत्काल प्रभाव से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर नए ग्राहक जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आरबीआई ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि पेटीएम लगातार कई नियमों का उल्लघंन करता आ रहा था। इस बात का खुलासा ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है। इसके साथ ही पेटीएम के वित्तीय नियमों के उल्लंघन के खिलाफ जांच की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

यह होगा असर

इसका असर यह होगा कि अब कोई भी ग्राहक अपने पेटीएम खाते में पैसा जमा नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं कोई वॉलेट, फास्टटैग, मेट्रो कार्ड और एनसीएमसी कार्ड को भी टॉपअप नहीं कर पाएंगे। आरबीआई ने फिलहाल पेटीएम से पैसा निकालने की अनुमति दी है।


कोई जमा अब मान्य नहीं

आरबीआई ने साफ कहा है कि 29 फरवरी के बाद कोई ग्राहक पेटीएम के खाते में पैसा नहीं जमा कराए। किसी भी तरह से पेटीएम में पैसा जमा करना मान्य नहीं होगा। यह पैसा फिर चाहे किसी भी माध्यम वॉलेट, फास्टटैग या किसी भी अन्य प्रीपेड सिस्टम से लिया गया हो।