
Refrigerator blast in Tamil Nadu, three siblings dead, two others injured
Fridge blast in Tamil Nadu: हर घर में यूज होने वाला फ्रिज जानलेवा भी हो सकता है। अब तक आपने बम ब्लास्ट, गैस सिलेंडर ब्लास्ट, टीवी और मोबाइल में ब्लास्ट की बातें सुनी होंगी। लेकिन अब फ्रिज में विस्फोट का मामला भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में फ्रिज में हुए ब्लास्ट में तीन भाई-बहनों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया गया कि शुक्रवार तड़के तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में एक घर में फ्रिज में ब्लास्ट हो गया। इस भीषण घटना में दो महिलाओं समेत तीन भाई-बहनों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान वी. गिरिजा (63), उनकी बहन एस राधा (55) और उनके भाई राजकुमार (48) के रूप में हुई है। इसके अलावा दो अन्य घायल भी हो गए। घायलों की पहचान राजकुमार की पत्नी भार्गवी (41) और बेटी आराधना (7) अस्पताल में भर्ती हैं।
घटना की पुष्टि करते हुए चेंगलपट्टू पुलिस ने कहा कि परिवार गिरिजा के पति वेंकटरमन की पहली पुण्यतिथि की रस्म निभाने के लिए चेंगलपट्टू आया था, जिनका पिछले साल बीमारी के कारण निधन हो गया था। गिरिजा दुबई में अपने बेटे के साथ रह रही थी और 2 नवंबर को गुडुवनचेरी में अपने परिवार के फ्लैट में लौटी थी और उसके भाई-बहन और परिवार गुरुवार को आए थे। घर में शुक्रवार को रेफ्रिजरेटर में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे दम घुटने लगा और तीनों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, भार्गवी और आराधना बेडरूम में सो रहे थे, जबकि तीनों भाई-बहन लिविंग रूम में थे। रेफ्रिजरेटर के फटने के बाद धुंए के कारण भार्गवी और आराधना का दम घुटने लगा। पड़ोसी ने मदद के लिए चीख-पुकार सुनी तो उन्होंने फ्लैट का दरवाजा तोड़ दिया। गुडुवनचेरी पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी को बताया, डॉक्टरों ने राजकुमार, गिरिजा और राधा को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया। अस्पताल लाए जाने पर भार्गवी और आराधना बेहोश थीं और अब ठीक हैं।
भाई-बहनों के शवों को चेंगलपट्टू के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। गुडुवांचेरी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से आस-पास के लोगों में भी दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि फ्रिज तो हर घर में यूज होता है, बच्चे, बुढ़े, महिलाएं सभी इसका इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में जब इसी में ब्लास्ट होने लगेगा तो लोग बेमौत ही मारे जाएगे।
Published on:
04 Nov 2022 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
