19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवानिवृत्त न्यायाधीश जयंत डीईआरसी के अस्थायी चेयरमैन

- सुप्रीम कोर्ट ने की है नियुक्ति

less than 1 minute read
Google source verification
सेवानिवृत्त न्यायाधीश जयंत डीईआरसी के अस्थायी चेयरमैन

डीईआरसी के अध्यक्ष का पदभार सम्भालने के बाद जस्टिस नाथ का स्वागत करती बिजली मंत्री आतिशी।

नई दिल्ली। रिटायर्ड जस्टिस जयंत नाथ ने गुरुवार को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के कार्यवाहक चेयरमैन का कार्यभार संभाल लिया। ऊर्जा मंत्री आतिशी ने जस्टिस नाथ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच डीईआरसी के अध्यक्ष पद के लिए किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने इस पद के लिए रिटायर्ड जज जस्टिस नाथ को नामित किया गया था। डीईआरसी का अध्यक्ष पद पिछले आठ महीने से खाली था। अब सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद यह पद भरा जा सका है। डीईआरसी के पूर्व अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस शबीउल हुसैन का कार्यकाल गत 9 जनवरी को पूरा हो गया था। इसके बाद से नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर दिल्ली सरकार व उप राज्यपाल वीके सक्सेना के बीच तनातनी बनी हुई थी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए जस्टिस नाथ को बधाई देते हुए कहा कि बिजली एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है। हम इसमें सुधार लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। मैं उन्हें अपनी सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं। ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि जस्टिस नाथ के अनुभव के साथ दिल्ली सरकार बिजली विभाग को और बेहतर बनाने के लिए काम करेगी।